स्कूल तैयार करेंगे प्रश्नपत्र.......  06 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

स्कूल तैयार करेंगे प्रश्नपत्र.......   06 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

स्कूल तैयार करेंगे प्रश्नपत्र....... 

06 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

अलविदा लता जी- रहें न रहें हम महका करेंगे....
प्रदेश मे बनेंगे चार रोप-वे: मुख्यमंत्री 
यातायात समयबद्ध किया बहाल
वादाखिलाफी नही होगी मंजूर:NHM
किन्नौर में भूकंप से गिरि चट्टानें 
सिरमौर को रोप-वे की सौगात 
हाटियों के पास हैं कईं विकल्प: डाॅ अमीचंद 
रणबीर शर्मा का हाटी दर्द 
मौसम फिर होगा बेईमान

सिरमौर में आज 18 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) स्वर कोकिला को नमन।


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर में चूड़धार धार्मिक स्थल जुड़ेगा रोप-वे से।

हिमाचल प्रदेश में बनने वाले चार रोप-वे मे सिरमौर जिला भी शामिल है। एक रोप-वे सिरमौर जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़ेश्वर शिरगुल महादेव के लिए भी बनेगा। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ने कही है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, चंबा, सिरमौर और पालमपुर में रोप-वे 4 बनाए जाएंगे। इनमें से 3 की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है जबकि एक की डीपीआर बनाई जा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के माता

बगलामुखी मंदिर तक बनने वाले रोप-वे की आधारशिला रखने के बाद बताया कि हाल ही में धर्मशाला में बने रोप-वे की तर्ज पर अब कुल्लू जिला के बिजली महादेव, चंबा के भरमानी माता मंदिर, पालमपुर के छुंजा ग्लेशियर और सिरमौर के शिरगुल महादेव तक रोप-वे बनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि माता बगलामुखी मंदिर तक 50 करोड़ की लागत से 800 मीटर लंबे रोप-वे का निर्माण किया जाएगा और इसे एक साल के अंदर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। यह प्रदेश का पहला रोप-वे होगा जिसे नाबार्ड की सहभागिता से बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की पर्वत माला योजना प्रदेश में रोप-वे निर्माण और अन्य पर्यटन विकास के लिए मददगार साबित होगी। 

2- जनजातिय दर्जे की मांग पूरी नहीं हुई तो हैं कईं विकल्प: डाॅ अमीचंद 

हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल ने कहा कि यदि चुनाव से पूर्व सरकारों ने गिरिपार क्षेत्र की दशकों से चली आ रही हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को पूरा नही किया तो उनके पास कईं विकल्प है। सरकार विकल्प चुनने को मजबूर न करें। डाॅ अमीचंद पांवटा साहिब युनिट के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि हमे भरोसा है कि हमारी जायज मांग को मान लिया जाएगा। वरना गिरिपार की तीन लाख आबादी के पास कईं विकल्प है। पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह परिसर में हाटी समीति की एक अहम् बैठक आयोजित

हुई। जिसमे विशेष रूप से हाटी केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाकटर अमीचंद कमल ने शिरकत की। उन्होंने अभी तक के समीति के हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर हुए प्रयासों से पौंटा युनिट को अवगत किया। साथ ही स्पष्ट तौर पर कहा कि अब गिरिपार क्षेत्र के लोगों के रोश को समीति भी नही रोक पाएगी। सारी रिपोर्ट और धरातल की सच्चाई मांग के पक्ष मे होने पर भी इतना लंबा इंतजार लोगों से नही हो रहा है। इससे पहले कि जनता का आक्रोश सडकों पर आएं सरकार को गिरिपार क्षेत्र की दशकों पुरानी मांग को जल्द स्वीकार कर क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी माह पांवटा साहिब मे एक बड़ी अहम बैठक होनी है। जिसमे केंद्रीय कार्यकारिणी सहित गिरिपार क्षेत्र के सभी विकास खंड और तहसील स्तर की कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ इस बैठक में शिमला, सोलन, नाहन और चंडीगढ़ युनिट के पदाधिकारियों को भी बुलाया जाएगा। इस बैठक में एक हाई पावर कमेटी का गठन होगा जो आगामी रणनीति के लिए अधिकृत होगी। उन्होंने कहा कि गिरिपार क्षेत्र की

सभी 148 पंचायतों से प्रस्ताव पास कर प्रधानमंत्री को भेजे जा चुके है और प्रदेश सरकार और हाटी समीति की तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। अब केंद्र सरकार को इस मांग को जल्द सिरे चढ़ाना चाहिए। इस मौके पर पांवटा साहिब युनिट के अध्यक्ष ओपी चौहान सहित अन्य पदाधिकारी गुमान सिंह वर्मा, राजेन्द्र सिंह नेगी, मनीष तोमर, बलबीर चौहान, पूर्ण तोमर, अतर सिंह, शिवानंद शर्मा, रणबीर शर्मा, रण सिंह चौहान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

3- गिरिपार के रणबीर शर्मा ने लिखा "हाटी का दर्द"।

सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र से संबंध रखने वाले शमाह गांव के रणबीर शर्मा ने "हाटी का दर्द" शीर्षक किताब के माध्यम से गिरिपार क्षेत्र मे रहने वाले करीब तीन लाख हाटियों की समस्याओं को लोगों के सामने लाया है। रविवार को पांवटा साहिब में हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाक्टर

अमीचंद कमल ने उनकी इस पुस्तक का विमोचन किया। लेखक रणबीर शर्मा ने बताया कि करीब अढाई वर्ष के शोध और मेहनत के बाद उन्होंने इस किताब को लिखा है। इसमे हाटी क्षेत्र के इतिहास से लेकर लोगों की समस्याओं सहित कई ऐसे अनछुए पहलू है जिन्हे आज की पीढ़ी को अवश्य पढना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई इस पुस्तक को लेना चाहता है तो पौंटा साहिब में शील प्रिंटर्स से संपर्क कर सकते हैं। 

4- युवा नेता अरिकेश जंग ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।

पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम भगानी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में पांवटा साहिब युवा कांग्रेस नेता चौधरी अरिकेश जंग ने शिरकत की। भगानी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 20 टीमो ने हिस्सा ले रही है। चौधरी अरिकेश जंग प्रतियोगिता में मौजूद टीमो, सदस्यों व नौजवानों को संबोधित करते हुए नशे से दूरी व खेलो में अधिक सहभागिता निभाने का आवाहन किया एवं खेलो में युवाओ को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

वहीं, अरिकेश जंग के साथ पहुंचे पांवटा साहिब के मजदूर कांग्रेस नेता व भगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने भी संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं के बीच चौधरी अरिकेश जंग काफी ज्यादा लोकप्रिय खेलो के माध्यम से हो रहे है एवं उनके युवाओ का खेलो के प्रति मनोबल बढ़ाने व नशे से दूर रहने के आवाहन से युवाओ में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। इस अवसर पर भगानी जॉन अध्यक्ष एवं मजदूर कांग्रेस युवा नेता प्रदीप चौहान, युवा कांग्रेस पांवटा साहिब मण्डल उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, शमशेर अली, कुलदीप कुमार, नवजोत, खुर्शीद, साजिद, जावेद, अजय, नसीम, आशु, माइकल, शहबाज, आशिक, जफर, अरबाज, राजा आदि मौजूद रहे।

5- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 4 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 07 फरवरी 2022 को 04 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 07 फरवरी 2022 को 09 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 07 फरवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य

केंद्र भगानी इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर  व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना  अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 07 फरवरी 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलर, जामनीवाला, गिरीनगर, बनोर, माजरा, किल्लौड, राजकीय उच्च पाठशाला कोटडी व्यास, कुरला खरक, एनपीएस पांवटा साहिब इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

6- पांवटा बस अड्डे के पास डेडबाॅडी मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव लिया कब्जे में।

पांवटा साहिब बस अड्डे के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया है। सूचना पर पुलिस ने बेसुध को सिविल अस्पताल पंहुचाया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की बस अड्डे के पीछे पुरानी सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा है। जिस पर पुलिस मौके पर पंहुची और उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पंहुचाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ

कमाल पाशा ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल लाने से पहले व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा। उन्होंने बताया कि कि मामले की पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को डेड हाऊस मे रखा है। जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। बताया जा रहा है कि मृतक बस अड्डे के आस-पास ही रहता था तथा निजी बसों की सफाई कर अपना गुजारा करता था। वह कहाँ से है और क्या नाम है, फिलहाल इस बात का पता नही चल पाया है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने माता बगलामुखी मन्दिर के लिए बनने वाले रोपवे की रखी आधारशिला।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला में माता बगलामुखी मन्दिर के लिए बनने वाले 800 मीटर लम्बे बगलामुखी रोपवे की आधारशिला रखी। यह रोपवे राज्य का पहला रोपवे है, जिसका निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों को रोपवे से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद नाबार्ड के वित्तपोषण से किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाखली में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस रोपवे का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ष के भीतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रोपवे का निर्माण मै. डोपेलमायर इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड और बेकम इंफ्रा लिमिटेड द्वारा एरियल ट्राम वे-तकनीक और इंजीनियरिंग के सीईएन मानकों और निर्माण आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रोपवे के एक हिस्से का निर्माण द्रंग विधानसभा क्षेत्र और दूसरे हिस्से का निर्माण सिराज विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीपीपी आधार पर रोपवे परियोजनाओं के लिए केन्द्र व राज्य सरकार में 90ः10 के अनुपात की लागत वहन करने के लिए उच्चतर वीजीएफ प्राप्त करने का मामला केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने केन्द्र को वित्तपोषण के लिए चार रोपवे भी नेशनल हाइवे लाॅजिस्टिक मेनेजमेंट लिमिटेड को भेजे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से चम्बा

जिले के भरमौर से भरमाणी माता मन्दिर तक 120 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोपवे की डीपीआर तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कांगड़ा जिले में 605 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला पालमपुर-थातरी-चैगान, जिला कुल्लू में 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला बिजली महादेव और जिला सिरमौर के शिरगुल महादेव मन्दिर से चूड़धार तक रोपवे शामिल हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र के कांगे्रस नेता विकास के मामले में द्रंग के लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कौल सिंह को वर्तमान सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों के दौरान किए गए रिकाॅर्ड विकास कार्यों को लेकर भय हो गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बाखली में बनने वाले ईको पार्क के कार्य को आगामी माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपये लागत की शिवधाम परियोजना का पहले चरण का कार्य तेजी से चल रहा है, जो पूरा होने पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि बाखली स्थित नेचर पार्क को दूसरे चरण में रोपवे से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई राहे नई मंजिले योजना के अन्तर्गत नए पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लारजी, पौंग डैम और कोल डैम को जलक्रीड़ा गंतव्य, बीड़ बिलिंग को साहसिक खेल गंतव्य और चांसल को शीतकालीन खेल गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिला मण्डी के जंजैहली क्षेत्र को ईको-पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने मण्डी जिला के पण्डोह में इन्डस्ट्रियल इस्टेट पण्डोह प्रथम चरण का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि यहां लगभग 30-35 शैड बनाए जाएंगे, जिसमें मुख्य रूप से हथकरघा और फैशन डिजाइन को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इन्डस्ट्रियल इस्टेट के दूसरे चरण के निर्माण के लिए साथ लगती 12 बीघा जमीन हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का औद्योगिक हब बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि 2019 में धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मण्डी में दूसरी ग्राउंड बे्रकिंग समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 28,197 करोड़ रुपये के 287 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नालागढ़ में बनने वाले लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इस पार्क के लिए भारत सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें लगभग 500 करोड़ रुपये का

अनुमानित पूंजी निवेश होगा और लगभग 10 हजार लोगों को रोज़गार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बान्दल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सराची में आयुर्वेदिक औषधालय, बाखली में स्वास्थ्य उप-केन्द्र, तांदी में नया पटवार सर्कल, फंगैण में वन निरीक्षण कुटीर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शामलीधार के नए भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाड़ी कोचरा को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला काण्डीटिली को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशला कलणी को राजकीय उच्च पाठशाला, समपूर और दारल में प्राथमिक पाठशाला खोलने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मझाण को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक पाठशाला बाखली में दो अतिरिक्त कमरों का निर्माण करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा गया, जिनका आज मुम्बई में निधन हो गया।

2- लता मंगेशकर का जाना कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति: जयराम  

स्वर कोकिला-महान गायिका लता मंगेशकर के निधन से देशभर में गम का माहौल है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम शांता कुमार समेत कई अन्य नेताओं ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केंद्र सरकार ने 6 व 7 फरवरी को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। 92 वर्षीय लता मंगेशकर का रविवार सुबह मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वर कोकिला भारतरत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इनका जाना कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। लता ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की है। कला क्षेत्र में उनका अनुकरणीय

योगदान, कला जगत से जुड़े समस्त कलाकारों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी कार्यक्रम से पहले दो मिनट का मौन रखा। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों तथा उनके प्रशंसकों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल और समस्त पदाधिकारियों ने स्वर कोकिला भारतरत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा- स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज़ खो गई है। उनके निधन से अंतर्मन शोक से व्यथित है, लताजी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की। उन्होंने 30 हजार से अधिक गानों को आवाज़ दी है। उनके गाए हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों ने सुना और गुनगुनाया है। उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

3- स्कूल अपने स्तर पर तैयार करेंगे टर्म-2 प्रैक्टिकल परीक्षाओं के प्रश्नपत्र।

हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्कूलों में होने वाली टर्म-2 प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रश्नपत्र जारी नहीं करेगा। स्कूलों को अपने स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार करने होंगे। परीक्षा के संचालन के लिए केंद्र अधीक्षक, उपाधीक्षक और अन्य स्टाफ की नियुक्तियां संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक को अपने स्कूल से आंतरिक रूप से करनी होगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के दौरान दसवीं

और 12वीं कक्षाओं की टर्म-2 की बोर्ड परीक्षा के आयोजन के दृष्टिगत बोर्ड ने कई निर्णय लिए हैं। टर्म-2 परीक्षाओं के संचालन के दौरान केंद्र अधीक्षक/उपाधीक्षक और अन्य स्टाफ की नियुक्तियां संबंधित परीक्षा केंद्र के प्राधानाचार्य, मुख्याध्यापक को अपने विद्यालय में आंतरिक रूप से करनी होंगी। दसवीं और जमा-2 कक्षा की टर्म-2 की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन आंतरिक रूप से संबंधित विद्यालय को अपने स्तर पर ही करना होगा। संबंधित विषय के अध्यापक की ओर से प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे तथा प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन करना होगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस संदर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी है।

4- सड़क मार्गों से समयबद्ध बर्फ हटाकर यातायात परिचालन किया गया सुनिश्चित।

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 3 व 4 फरवरी, 2022 को हुई भारी बर्फबारी के कारण यातायात व आवाजाही बाधित हुई, लेकिन विभागीय तैयारियों के कारण सड़कों से समयबद्ध बर्फ हटाकर उन्हें यातायात परिचालन के लिए खोला गया। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी होने के बाद 5 फरवरी की सुबह तक विभागीय मशीनरी ने रातभर कार्य कर सड़क मार्गों के एक बड़े हिस्से से बर्फ हटाने तथा सड़क मार्गों पर रेत के बिखराव का कार्य भी किया। उन्होंने कहा कि शिमला जिला के विभिन्न स्थानों पर भारी बर्फबारी के कारण फंसे पर्यटक वाहनों को पुलिस विभाग की सहायता से सुरक्षित निकाला गया। उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को बर्फबारी के कारण लगभग 326 सड़कें बन्द हो गई थीं, जिनमें से 37 सड़कों को इसी दिन आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया था, इस कार्य के लिए विभाग के जेसीबी व निजी ठेकेदारों की मशीनों सहित लगभग 237 मशीनें बर्फ हटाने के कार्य के लिए तैनात की गई थीं। उन्होंने कहा कि 4 फरवरी, 2022 को सम्भावित बर्फबारी को देखते हुए सभी फील्ड अधिकारियों को पूरी तैयारी करने के निर्देश जारी किए गए और अवकाश पर गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वापिस बुला लिया गया था। 4 फरवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में वर्षा के कारण छः राष्ट्रीय राजमार्गाें सहित राज्य में लगभग 1051 सड़क मार्ग बाधित हुए थे, जिससे लगभग 5 हजार किलोमीटर लम्बे सड़क मार्ग प्रभावित हुए। लोक निर्माण विभाग की प्रारम्भिक तैयारियों के कारण उसी दिन लगभग 289 सड़कें खोल दी गईं। इस कार्य के लिए 495 मशीनें तैनात की गई थीं। इसमें विभाग की 63 व निजी ठेकेदारों 336 जेसीबी तथा विभाग के 40 डोजर एवं 56 टिपर व ट्रक शामिल थे। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को छः राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 393 सड़क मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया गया था। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर बर्फबारी के कारण बाधित सड़कों को खोला और यातायात परिचालन सुनिश्चित किया।

5- NHM- वादाखिलाफी की तो उग्र होगा आंदोलन।

हिमाचल प्रदेश के NHM कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दो टूक कह दिया है कि यदि उनके साथ वादाखिलाफी हुई तो उनका आंदोलन उग्र होगा। रविवार को शिमला मे पत्रकार वार्ता में एनएचएम महासंघ के अधिकारियों सहित पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार अपने वादों को जल्द पूरा करें। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द ही अब इनकी मांगों को पूरा करेगी। इसी के साथ उन्होंने सरकार को चेताया भी है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित तय समय के भीतर अगर कार्य नहीं होता है तो यह आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा। बीते तीन फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई मीटिंग में लिए गए निर्णय पर जल्द सरकार कार्य शुरू कर दें। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा तीन माह के भीतर एचआर पॉलिसी बनाने की गई बात का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द ही अब इनकी मांगों को पूरा करेगी। लेकिन इसी के साथ उन्होंने सरकार को चेताया भी है कि यदि सरकार द्वारा निर्धारित तय समय के भीतर कार्य नहीं होता है तो यह आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा। इस दौरान उक्त समय पर

आने वाली परेशानियों की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। पदाधिकारियों ने बताया कि हिमाचल में इस समय 1700 कर्मचारी चिकित्सा संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई राज्यों में मनरेगा और सर्व शिक्षा अभियान केंद्रीय फंडिंग कार्यक्रम से चल रहे हैं। इसमें सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को सरकार ने नियमित किया है। इसी पॉलिसी को अपनाते हुए सरकार एनएचएम कर्मचारियों को नियमित कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया है, सरकार की ओर से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने को भी हड़ताल खत्म कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने अपने द्वारा किए गए वादों को समय अवधि के अनुसार पूरा नहीं करती है तो आगामी भविष्य में यह आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार व संबधित विभाग की होगी।

6- कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला पार की हदें।

हिमाचल प्रदेश के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर कुछ बाहरी राज्य के लोग गलत नीयत से पंहुचकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिससे देवभूमि हिमाचल की छवि धूमिल हो रही है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिला में भी सामने आया हैं जहां कुरुक्षेत्र की महिला से प्रदेश के विश्वविख्यात तीर्थ स्थल की धर्मशाला में दुष्कर्म करने की बात कही जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति नशा करता है और उसे कोई खर्च नहीं देता है। इसी का फायदा उठाकर उसके चाचा ससुर का बेटा उससे बातचीत करने लगा। एक बार वह उसे व उसके बच्चे को अपने साथ हिमाचल के एक विश्वविख्यात

धार्मिक स्थल के पास बनी एक धर्मशाला के एक कमरे में ले गया। जहां पर उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोश होने पर गलत काम किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में उसने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी व शादी का झांसा देकर कई बार गलत काम किया। जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे दवाइयां खिलाईं जिससे उसका गर्भपात हो गया। इस बारे में जब उसने आरोपी के परिजनों से बात की तो उन्होंने भी उसे धमकाया। वहीं एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

7- किन्नौर में भूकंप- नैशनल हाईवे-5  चट्टानें गिरने से 2 घंटे रहा बंद

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब 4 से 5 सेंकड तक इन झटकों को महसूस किया गया। जिले में सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप के आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जिले में यह इस वर्ष का पहला भूकंप का झटका था। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही वहीं इसका केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे था। इस भूकंप का जिले में अच्छा खासा असर देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के चलते नैशनल हाईवे-5 चट्टानें

गिरने से बंद हो गया है, जिसे एनएच विभाग ने बहाल कर दिया है। प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक चोलिंग के समीप उरनी ढांक से नैशनल हाईवे-5 पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गईं थीं, जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। इसके अलावा टापरी और काकस्ताल में भी पहाड़ों से चट्टानें गिरी हैं। हालांकि इस दाैरान जानमाल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं मिली है। प्रशासन ने पर्यटको व स्थानीय लोगों को सफर न करने की हिदायत भी जारी कर दी है। वहीं, एनएच विभाग ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नैशनल हाईवे को बहाल कर दिया है।

7- मौसम अपडेट- 10 फरवरी तक बर्फबारी के आसार।

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बिगड़ेगा और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 7 से 10 फरवरी तक प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है। 8 व 9 फरवरी को समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इन 2 दिनों में मैदानी भागों में अंधड़ व बिजली कड़कने के साथ बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है। मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी दी गई है जबकि 10

फरवरी को मौसम के साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में 8 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। 8 व 9 फरवरी को राज्य के मैदानी भागों में आकाशीय बिजली गिरने, अंधड़ चलने और बारिश होने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 10 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उच्च पर्वतीय स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई है। केलांग और कुकुमसेरी में 2-2 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।  

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-