नशे की इतनी बड़ी खेप ddnewsportal.com

नशे की इतनी बड़ी खेप ddnewsportal.com

नशे की इतनी बड़ी खेप

पांवटा साहिब पुलिस ने पकड़ी करीब 200 किलोग्राम भुक्की, नशा माफिया पर बड़ा वार, औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब की नसों मे घुलना था नशा 

ट्रक कब्जे में लेकिन आरोपी फरार, राजस्थान से लाया गया था बर्बादी की बड़ा जखीरा

औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब के हरियाणा के साथ लगते बहराल बैरियर पर पुलिस ने एक ट्रक से 200 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। हालांकि आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर मौके से फरार हो गया लेकिन नशे का इतना बड़ा जखीरा बरामद कर पुलिस ने नशा माफिया की कमर तौड़ दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल हरियाणा सीमा पर एक

ट्रक को बहराल चौकी पर रोका गया। जांच के दौरान सामने आया कि 8 बोरों में नशीला पदार्थ चूरा पोस्त भरा हुआ था। हालांकि मौके का फायदा उठाते हुए इस ट्रक को चलाने वाला चालक मौके से फरार हो गया। जानकार पता रहे हैं कि नशे के कारोबार में 200 किलो चूरा पोस्त की बाजारी कीमत लगभग साढ़े 6 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। वहीं दूसरी ओर सूत्र बता रहे हैं कि यह नशे की खेप बहरहाल के आस-पास ही डिलीवर की जानी थी।

जहां से यह नशा पांवटा के लोगों की नसों मे घुलना था। पुलिस ने चूरा पोस्त को कब्जे मे ले लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस बारे में डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पांवटा के बहराल बैरियर पर 200 किलोग्राम से अधिक चूरा पोस्ट पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है।