सूचना पर छापामारी को पंहुची पुलिस तो हुआ कुछ यूं...  ddnewsportal.com

सूचना पर छापामारी को पंहुची पुलिस तो हुआ कुछ यूं...  ddnewsportal.com

निजी भवन निर्माण में हो रहा था सरकारी सीमैंट इस्तेमाल

सूचना पर छापामारी को पंहुची पुलिस तो हुआ कुछ यूं... 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में निजी भवन के निर्माण को सरकारी सीमैंट का उपयोग करने का मामला सामने आया है। यहां की निरमंड पुलिस ने एक निजी भवन के निर्माण में हो रहे सरकारी सीमैंट को अपने कब्जे में लिया है और निर्माण कर रहे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक निजी भवन के निर्माण में बड़े पैमाने पर सरकारी सीमैंट का इस्तेमाल हो रहा है, जिसके चलते पुलिस ने सुनियोजित तरीके से मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और यहां से पुलिस ने 8 सरकारी सीमैंट के भरे हुए बैग बरामद किए हैं

जबकि 16 खाली बैग बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामद सीमैंट के भरे और खाली बैग कब्जे में लिए और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीमैंट के बैग पर नॉट फार सेल हिमाचल गवर्नमैंट सप्लाई (Not for sale Himachal Govt. Supply) लिखा गया था। इस तरह के सरकारी सीमैंट को सिर्फ सरकारी काम में ही इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसे में पुलिस ने बताया कि टेक सिंह पुत्र प्रेम दास गांव व डाकघर निरमंड जिला कुल्लू इस

सीमैंट को अवेरा पैट्रोल पम्प के साथ मकान के निर्माण में इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस अब इस मामले की छानबीन करने में जुट गई है कि वह इस सीमैंट को कहां से लाया था और किसने इतना अधिक सीमैंट व्यक्ति को उपलब्ध करवाया है। पुलिस ने टेक सिंह से सरकारी सीमैंट मकान निर्माण में प्रयोग करने तथा सीमैंट खरीदने को लेकर परमिट व बिल मांगा तो उसके पास कुछ भी नहीं था, ऐसे में पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ ईसी एक्ट 1955 की धारा 3, 7 व आईपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।