जब गाड़ियों पर अचानक गिर पड़ा बड़ा पेड़ ddnewsportal.com

जब गाड़ियों पर अचानक गिर पड़ा बड़ा पेड़ ddnewsportal.com

जब गाड़ियों पर अचानक गिर पड़ा बड़ा पेड़

तीन कार सहित दो मोटरसाइकिल आए चपेट में, जानिएं, फिर क्या हुआ...

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने इस बार अभी तक काफी तबाही मचा दी है। कहीं बादल फटने से बाढ़ का कहर तो कहीं सड़क हादसे। कहीं पहाडियों से पत्थर गिर रहे हैं तो कहीं पर पेड़ गिरकर नुकसान कर रहे हैं। ऐसा हि एक हादसा प्रदेश की राजधानी शिमला में पेश आया। यहां के कंगनाधार वार्ड में चीड़ का एक सूखा पेड़ ढह गया। इससे सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों और दो बाइकों को भारी नुकसान पहुंचा है। पेड़ की मोटी टहनियों से गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना सुबह करीब 5:45 बजे की है। बारिश थमने के बाद ब्लॉक नंबर 15 के समीप खड़ा चीड़ का यह बड़ा पेड़ अचानक निचली ओर बनी सड़क पर ढह गया। आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। गाड़ियां पेड़ की टहनियों के नीचे दबी पड़ी थी।


गनीमत यह रही कि घटना के वक्त इन गाड़ियों में या यहां आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। लोगों ने इस घटना के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया। तीन साल से इस पेड़ को काटने की मांग कर रहे थे, लेकिन नगर निगम और स्थानीय पार्षद ने लापरवाही बरती और पेड़ नहीं कटवाया। स्थानीय निवासी रोहित खागटा ने बताया कि खतरा बन चुके इस पेड़ को सूखने के बावजूद नहीं काटा गया। पेड़ ढहने से उनकी टियागो कार, मित्रदेव शर्मा की बैगनार और अजय ठाकुर की डटसन कार को नुकसान पहुंचा है। बाद में हिमुडा कालोनी के लोगों के साथ मिलकर इस पेड़ को काटकर गाड़ियों से हटाया गया।