हिमाचल- यहाँ गाड़ी के कागज मांगने पर ASI पर तान दी पिस्तौल ddnewsportal.com

हिमाचल- यहाँ गाड़ी के कागज मांगने पर ASI पर तान दी पिस्तौल ddnewsportal.com
Demo Pic फोटो: साभार गूगल।

हिमाचल- यहाँ गाड़ी के कागज मांगने पर ASI पर तान दी पिस्तौल 

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई।

एएसआई ने गाड़ी के कागज क्या मांग लिये कि चालक ने पिस्तौल ही तान दी। मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में सामने आया है। यहां एक कार चालक द्वारा एएसआई पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की एक टीम रात करीब 8.40 बजे जब एएसआई रंजीत

सिंह के नेतृत्व में ट्रैफि क ड्यूटी पर तैनात थी तो आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग व कागज की जांच की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने सामने से आ रही एक कार (एचपी 63-9595) को चैकिंग के लिए रोका। कार में चालक सहित 3 लोग बैठे थे। एएसआई रंजीत सिंह ने कार चालक से गाड़ी के कागज दिखाने को कहा। इस पर कार चालक प्रदीप ठाकुर पुत्र कल्याण

ठाकुर ने तैश में आकर कार के भीतर रखे अपने बैग से पिस्टल निकाली और एएसआई रंजीत सिंह पर तान कर जान से मारने की धमकी देने लगा। कार में बैठे अन्य दो लोग भी पुलिस कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने लगे। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने कहा कि पुलिस ने एएसआई पर पिस्टल तानने वाले आरोपी चालक प्रदीप ठाकुर व उसके दो अन्य साथियों पर धारा 336, 353, 504 506 आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।