Himachal News: खेत में उगाए अफीम के 3720 पौधे किए नष्ट- ddnewsportal.com

Himachal News: खेत में उगाए अफीम के 3720 पौधे किए नष्ट- ddnewsportal.com

Himachal News: खेत में उगाए अफीम के 3720 पौधे किए नष्ट 

पुलिस की दबिश में नौकर के पास मिली भुक्की भी, आगामी कार्रवाई...

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में चोरी छिपे प्रतिबंधित अफीम की खेती की जा रही है। कई जगह से मामले सामने आ चुके है। गत महिनों में सिरमौर जिले में दो मामले सामने आए थे जिन पर पुलिस कार्रवाई हुई। अब शिमला जिले में भी अफीम की अवैध खेती करने का मामला सामने आया है। 


शिमला जिला के तहत गांव कुन्नी कुफरी में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खेत में उगाए गए अफीम के 3720 पौधे व उसके नौकर के कब्जे से 539 ग्राम भुक्की बरामद की है। यह कार्रवाई एएसपी शिमला सुनील नेगी की अगुवाई में की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुन्नी गांव में अफीम उगाई जा रही है। इस पर एएसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने खेत में दबिश दी तो पाया कि भूपराम ने अपने नौकर से खेत में अफीम उगवाई थी। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से इसे नष्ट किया। जब पुलिस ने नेपाली मूल के नौकर धनबहादुर की चैकिंग की तो उसके कब्जे से 539 ग्राम भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने मालिक व नौकर को गिरफ्तार कर लिया आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।