Sirmour Crime News: सिरमौर में चिट्टा और चरस के साथ दबोचे तस्कर, इस वर्ष सिरमौर पुलिस ने 47 नशा तस्करों को खिलाई जेल की हवा... ddnewsportal.com

Sirmour Crime News: सिरमौर में चिट्टा और चरस के साथ दबोचे तस्कर, इस वर्ष सिरमौर पुलिस ने 47 नशा तस्करों को खिलाई जेल की हवा... ddnewsportal.com

Sirmour Crime News: सिरमौर में चिट्टा और चरस के साथ दबोचे तस्कर, इस वर्ष सिरमौर पुलिस ने 47 नशा तस्करों को खिलाई जेल की हवा...

हिमाचल प्रदेश में पुलिस का नशे के खिलाफ चल रहे महा अभियान में सिरमौर पुलिस का भी योगदान जारी है। एक वर्ष में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 47 तस्करों को जेल की हवा खिलाई है। अब नशे के ख़िलाफ़ अभियान के तहत पिछले कल जिला पुलिस की SIU टीम जब गश्त पर थी तो सूचना मिली कि हितेश कुमार @ हैप्पी निवासी गांव उत्तमवाला डा0 शम्भुवाला तहसील नाहन, जिला सिरमौर अपने घर से चिट्टे बेचने का

कारोबार करता है और बहुत सारे युवाओं को चिट्टे का शिकार बना चुका है। अगर अभी उसके घर में दबिश की जाए तो भारी मात्रा में चिट्टा मिल सकता है। इस सूचना पर SIU टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए हरीश कुमार @ हैप्पी के घर की तलाशी की गई। तलाशी के दौरान उसके कमरे से 5.8gm चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी हितेश कुमार @ हैप्पी के ख़िलाफ़ Sec-21 ND&PS Act के तहत सदर थाना नाहन मे मुक़दमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा और आगामी अन्वेषण अमल में लाया जाएगा।


इसके साथ ही एक अन्य मामला दिनांक 17-2-25 को पाँवटा साहिब पुलिस थाना के अंतर्गत दर्ज हुआ है। जिसमे  1.614 kg चरस बरामद कर आरोपी प्रदीप कुमार के ख़िलाफ़ पुलिस थाना पाँवटा साहिब मे sec-20 ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसे पिछले कल माननीय न्यायालय में पेश किया गया और चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है व मामले में आगामी जांच जारी है। 
गौरतलब है कि इस साल ND&PS Act के तहत सिरमौर पुलिस ने अभी तक कुल 33 मुकदमे दर्ज कर 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।