Sirmour News: नाहन कॉलेज में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयी साहित्यिक संगम-2025 का आयोजन ddnewsportal.com

Sirmour News: नाहन कॉलेज में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयी साहित्यिक संगम-2025 का आयोजन
भाषण, हिंदी, अंग्रेजी, काव्य प्रस्तुति व संस्कृत भाषा के श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में ये रहे अव्वल...
जिला सिरमौर मुख्यालय स्थित डॉ वाई एस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की साहित्यिक सोसाइटी और भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेम राज भारद्वाज की अध्यक्षता में "जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयी साहित्यिक संगम 2025" आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब के प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, हिंदी, अंग्रेजी व काव्य प्रस्तुति व संस्कृत भाषा में श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की गई। उप प्राचार्या डॉ उत्तमा पांडे ने मंच से सभी का स्वागत किया। मंच संचालन करते
हुए समिति की समन्वयक प्रो रीना चौहान ने साहित्यिक समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। निर्णायक मंडल में प्रो सरिता बंसल, प्रो० कमल डोगरा, प्रो लक्षिता, प्रो राजन कौशल, डॉ के०आर० तोमर, प्रो सौरभ ठाकुर ने अपनी अहम भूमिका निभाई। समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। साहित्यिक सोसाइटी के विद्यार्थी इशिका ने मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम में जिले के छह महाविद्यालय के 30 विद्यार्थियों भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में नाहन कॉलेज से शिवम, सराहन कॉलेज से हिमानी व संस्कृत कॉलेज नाहन से स्मृति प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी भाषा में कविता पाठ प्रतियोगिता में नाहन कॉलेज की इशिका, पझौता कॉलेज से रजनी और नाहन कॉलेज से साही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। हिंदी भाषा में कविता पाठ में नाहन कॉलेज के प्रिंस और अनुष्का क्रमशः प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहें और पांवटा कॉलेज की काजल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। संस्कृत भाषा में श्लोक उच्चारण में संस्कृत कॉलेज नाहन की छात्राएं राधिका व भगवती ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित किया और शिवम तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर विभिन्न कॉलेज से आएं प्राध्यापको ने भी कविता पाठ कर महाविद्यालय की साहित्यिक समिति का मनोबल
बढ़ाया। अपने संबोधन में डॉ विभव शुक्ला ने महाविद्यालय के इस अनूठे प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे मंच ना केवल विद्यार्थियों के परस्पर संबंध प्रगाढ़ करते है अपितु शैक्षणिक संस्थानों के बीच की दूरियों को भी कम करते है जो संपूर्ण जिले के क्षेत्र हित में है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की प्रशंसा की और विद्यार्थियों में साहित्यिक प्रवृत्ति के विकास हेतु कुछ सुझाव साझा किए। प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने अपने संबोधन में साहित्यिक सोसायटी को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई
दी और आगामी वर्ष में साहित्यिक संगम के स्तर को ऊंचा उठाने की संभावना व्यक्त की। विजेताओं को प्राचार्य व मुख्यातिथी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नाहन कॉलेज की अंजली राणा और कोशिका ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी। प्रो. विनोद ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्या डॉ उत्तमा पांडे, पझौता कॉलेज से सौरभ ठाकुर, माता पद्मावती कॉलेज से मैम माणिक, सराहा कॉलेज से डॉ राजन कौशल , संस्कृत कॉलेज से डॉ ज्ञानेश्वर, पांवटा कॉलेज से डॉ के ०आर० तोमर, नाहन कॉलेज के डॉ ऋचा कंवर, प्रो कमल डोगरा, डॉ यशपाल, प्रो सरिता, प्रो सरिता ठाकुर, प्रो लक्षिता, प्रो प्रीति, प्रो सलोनी, प्रो रजत, प्रो मोहित, प्रो शुभम, प्रो नेहा परमार उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।