Sirmaur: हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से 11 वर्षिय बच्चे की मौ*त, कमरऊ में पेश आया दर्दनाक हादसा, रोश प्रदर्शन ddnewsportal.com

Sirmaur: हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से 11 वर्षिय बच्चे की मौ*त, कमरऊ में पेश आया दर्दनाक हादसा, रोश प्रदर्शन ddnewsportal.com

Sirmaur: हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से 11 वर्षिय बच्चे की मौत, कमरऊ में पेश आया दर्दनाक हादसा, रोश प्रदर्शन

पाँवटा साहिब-गुम्मा नेशनल हाइवे-707 पर कमरऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षिय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक 11 वर्षिय बच्चा पुत्र सुरेश कुमार निवासी खजियार, तहसील कमरऊ, किसी काम से कमरऊ गया था। वह सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी पर बैठा हुआ था। इस बीच कफोटा की तरफ से एनएच के काम में लगी एक हाईड्रा मशीन आई जिसकी चपेट में स्कूटी सहित बच्चा आ गया। गंभीर अवस्था मे बच्चे को पाँवटा साहिब सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाॅ अतुल ने बताया कि जब तक बच्चा अस्पताल लाया, उसकी सांसे थम चुकी थी। 

उधर, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के कथित देरी से पहुंचने के कारण रोश स्वरूप एनएच भी जाम किया, जिससे काफी समय तक यातायात अवरुद्ध रहा। शाम को खबर लिखे जाने तक भी जाम लगा हुआ रहा। बताया यह भी जा रहा है कि पाँवटा साहिब की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को साइड देने के चक्कर में हाइड्रा मशीन चालक ने मशीन नीचे की तरफ मोड़ी जिससे ये हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।