Paonta Sahib: डिग्री कॉलेज में एनुअल एथलेटिक मीट का आयोजन, पढें, कौन-कौन से विद्यार्थी रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिग्री कॉलेज में एनुअल एथलेटिक मीट का आयोजन, पढें, कौन-कौन से विद्यार्थी रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिग्री कॉलेज में एनुअल एथलेटिक मीट का आयोजन, पढें, कौन-कौन से विद्यार्थी रहे अव्वल...

पॉवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के खेलकूद मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व विधायक किरनेश जंग रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैग होइस्टिंग से हुई। इसके बाद राष्ट्रगान और फिर मार्च पास्ट हुआ, जिसमे शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी, एन. एस. एस. स्वयंसेवक, एन. सी. सी. कैडेट्स, बी. सी. ए. और पी. जी. डी. सी. के छात्र शामिल रहे। मार्च पास्ट के बाद शपथ ली गई। मुख्यातिथि द्वारा अपने सम्बोधन में विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया और विद्यार्थियों को जीवन में सदा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता के ओपन होने की घोषणा के साथ ही सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा एवम प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ जफर अली, रिटायर्ड कोच विजय यादव और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोया के डीपीई विनोद कुमार के संयोजन से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। 


इसके बाद आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विशिष्ट प्रदर्शन किया, जिसमे 100 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम शिरान खान, द्वितीय  सिद्धार्थ तथा तृतीय सोयाल खान, महिला वर्ग में प्रथम कृतिका, द्वितीय श्यामा तथा तृतीय मोनिका, 200 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में प्रथम शीरन खान, द्वितीय विशाल, तृतीय ईशान खान रहे। वहीं 200 मीटर महिला वर्ग में प्रथम कृतिका शर्मा, द्वितीय मोनिका, तृतीय स्थान पर अंजना रही। 400 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) प्रथम  ईशान खान, द्वितीय सोयाल खान तथा तृतीय विशाल, (महिला वर्ग ) में प्रथम मोनिका, द्वितीय निकिता, तृतीय स्थान पर मनीषा रही। 800 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) प्रथम हिमांशु, द्वितीय कार्तिक कौशल, तृतीय अर्जुन सिंह रहे। महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय मोनिका, तृतीय स्थान पर काजल रही। 1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम सुमित कुमार, द्वितीय अर्जुन सिंह, तृतीय बलविंदर सिंह, वहीं महिला वर्ग में प्रथम कृतिका, द्वितीय श्यामा, तृतीय स्थान पर निकिता रही। 


इसी तरह शॉटपुट पुरुष वर्ग में प्रथम अभिषेक, द्वितीय संजय तथा तृतीय नितेश रहे। महिला वर्ग में प्रथम कृतिका शर्मा, द्वितीय अमीषा, तृतीय मोनिका रही। डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में प्रथम अभिषेक, द्वितीय लावलिश, तृतीय शादाब रहे। महिला वर्ग प्रथम ईशा कपूर, द्वितीय अमीषा तृतीय श्यामा रही। लॉन्ग जम्प पुरुष वर्ग में प्रथम लावलिश, द्वितीय मो० अनस तथा तृतीय नीतीश रहे। महिला वर्ग प्रथम निशा शर्मा, द्वितीय कृतिका शर्मा और तृतीय मोनिका रही। हाई जम्प पुरुष वर्ग प्रथम सुमित, द्वितीय मो० अनस, तृतीय  अंकित तथा महिला वर्ग प्रथम कृतिका, द्वितीय मोनिका, तृतीय श्यामा रही। पुरुष और महिला वर्ग में 1500 मी०, 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़, शॉट पुट, , जम्प, जैवलिन थ्रो, 4×100 प्रथम सयुंक्त रूप से सॉयल खान, रविंदर, अंकित, बलविंदर, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप शीरन खान, ईशान, शोयल चंद्र शेखर, निखिल तोमर, गर्व, विशाल रहे। महिला वर्ग में प्रथम संयुक्त रूप से मनीषा, निकिता, कृतिका, निशा, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से मोनिका, अंजना, अमीषा, श्यामा रही। कृतिका शर्मा बेस्ट एथलीट महिला और शरण खान बेस्ट एथलीट पुरुष घोषित हुए। मंच का संचालन डॉ विवेक नेगी और शीतल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सह प्राध्यापक डॉ ऋतु पंत, पी.टी.ए. अध्यक्ष श्यामलाल शर्मा, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, सुजाता शर्मा, सेवानिवृत प्राध्यापक रामलाल तोमर, भरली महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान, डॉ दीपाली भंडारी, महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य विम्मी रानी, सुलक्षना शर्मा, डॉ मोहन सिंह चौहान, डॉ नलिन रमौल, डॉ उषा जोशी, मनदीप गांधी, प्रदीप तोमर, जयचंद शर्मा, अमिता जोशी, दीपा चौहान, चीनू बंसल, पूजा भाटी, संदीप शर्मा, वंदना कांसल, प्रतिभा चौधरी, रेणु शर्मा, किरण बाला, कल्याण राणा, सुनील शर्मा, जाहिद अली, सुनील कुमार, रेखा, रविंद्र, सिंह, सुप्रिटेंडेंट अशरफ अली, नरेश बत्रा, धनमंती कंडासी, अरुण दफराइक, पंकज यादव, स्वामीनाथ चौहान, दीपक, खतरीराम तोमर, अपर्णा, बहार सैनी, धीरज, राजेश, रवीना, राज कुमार, जयमंती, जावेद अली, नज़ाकत अली एवं महाविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।