Kafota: कफोटा शिक्षा खंड में कमरऊ स्कूल का करण शर्मा टाॅप, हासिल किए 93.6% अंक ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा शिक्षा खंड में कमरऊ स्कूल का करण शर्मा टाॅप, हासिल किए 93.6% अंक ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा शिक्षा खंड में कमरऊ स्कूल का करण शर्मा टाॅप, हासिल किए 93.6% अंक 

हाल ही में घोषित हुए जमा दो की परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमरऊ के छात्र करण शर्मा ने कफोटा शिक्षा खंड में अव्वल स्थान हासिल कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। करण शर्मा ने 500 में से 468 यानि 93.6% अंक हासिल किए है। यह कफोटा क्षेत्र में अभी तक किसी छात्र द्वारा हासिल किये गये सर्वाधिक अंक है। करण शर्मा ने इतिहास में 97, अंगचेजी में 95, फिजिकल एजुकेशन में 94, पोलिटिकल साइंस में 92 और हिंदी में 90 अंक प्राप्त किए है। 


करण शर्मा के पिता दया राम शर्मा भारतीय सेना से रिटायर हुए है और माता रेखा देवी गृहिणी है। करण शर्मा ग्राम पंचायत बलदवा बोहल के गांव चन्जोत का रहने वाला है। कफोटा शिक्षा खंड में करण शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल प्रधानाचार्य और एसएमसी ने खुशी व्यक्त कर अध्यापकों, करण और उसके अभिभावकों को बधाई दी है।