Sirmour: यही है हमारे देश की ख़ूबसूरती, लेफ्टिनेंट मनवीन कौर को सम्मानित करने दो सड़का पंहुची मुस्लिम वैलफेयर सोसाईटी ddnewsportal.com

Sirmour: यही है हमारे देश की ख़ूबसूरती, लेफ्टिनेंट मनवीन कौर को सम्मानित करने दो सड़का पंहुची मुस्लिम वैलफेयर सोसाईटी ddnewsportal.com

Sirmour: यही है हमारे देश की ख़ूबसूरती, लेफ्टिनेंट मनवीन कौर को सम्मानित करने दो सड़का पंहुची मुस्लिम वैलफेयर सोसाईटी

बेटियां हमारे राष्ट्र और समाज की बहुमूल्य धरोहर है, सफलता के शिखर पर पहुंचकर युवा महिला शक्ति देश का नाम रोशन कर रही है। ऑल हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर सोसाईटी के सदस्यों को मालूम हुआ है कि जिला सिरमौर युवा बालिका मनवीन कौर पुत्री भूपेन्द्र सिंह सैनी माता मनजीत कौर निवासी सूरजपूर पाँवटा साहिब भारतीय सेना में प्रतिष्ठित पद पर लेफ्टिनेंट की सफल

प्रशिक्षण लेकर पहली बार अपने निवास पांवटा साहिब को जा रही है, तो ऑल हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर के सदस्यों ने उसको प्रोत्साहित करने हेतु स्वागत समारोह का आयोजन किया, जिसमें ऑल हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार नसीम दीदान, कैप्टन सलीम अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वकील शकील अहमद शेख वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सोसाईटी के सदस्य युवा महिला वकील शबाना शेख प्रातःकाल 8.00 बजे दो सड़का नाहन पहुँचे।

जैसे ही युवा महिला सेना अधिकारी मनवीन कौर अपने माता पिता व अन्य रिश्तेदारो सहित दो सड़का पंहुचे तो सोसाईटी के सदस्यों ने युवा सेना अधिकारी मनवीन कौर को फूल मालाएं पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया एवं उसके साथ आ रहे उसके माता-पिता, दादा-दादी व अन्य रिश्तेदारों को भी
सम्मानित किया गया और उसकी उच्चतम सफलता पर बधाई देकर प्रोत्साहित किया गया। दीदान ने कहा कि युवा महिला सेना अधिकारी मनवीन कौर लेफ्टिनेंट ने अपनी सेना प्रशिक्षण में अपने बटालियन में उच्च स्थान प्राप्त किया है और इस उपलब्धि पर से उसको आर्मी इंजीनियर बटालियन में नियुक्ति की है। दीदान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एवं जिला सिरमौर की सभी जाति समुदाय की बालिकाओं के लिए एक उत्साह व प्रेरणावर्धक सन्देश

है। लेफ्टिनेंट युवा बालिका मनवीन कौर अल्पसंख्यक सिक्ख समुदाय से सम्बन्ध रखती है उसके दादा सरदार गुरचरण सिंह बिजली विभाग से अधिशाषी अभियन्ता सेवानिवृत हुये है तथा पिता सरदार भूपेन्द्र सिंह उच्च कोटी की कम्पनी में बतौर इंजीनियर बद्दी नामक स्थान पर अपनी सेवायें दें रहे है। सोसाईटी युवा सेना अधिकारी के सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं देती है।