Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में इस हफ्ते लगातार तीन दिन की छुट्टी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में इस हफ्ते लगातार तीन दिन की छुट्टी  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में इस हफ्ते लगातार तीन दिन की छुट्टी

पाँवटा साहिब उपमण्डल की पाँवटा साहिब तहसील और माजरा उप तहसील में इस सप्ताह लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी। शुक्रवार 14 मार्च को तो होली की देशभर में छुट्टी है, साथ ही 16 मार्च को रविवार है। लेकिन पाँवटा साहिब मे 15 मार्च यानी शनिवार की भी छुट्टी रहेगी। इस बाबत एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने उपायुक्त सिरमौर द्वारा जारी की गई लोकल हॉलीडे की अधिसूचना शेयर कर दी है। 


इस अधिसूचना के मुताबिक पाँवटा साहिब तहसील और माजरा उप-तहसील में होला मोहल्ला का स्थानीय अवकाश 15 मार्च शनिवार को रहेगा। इस तरह इस सप्ताह लगातार तीन दिन छुट्टी का लोग आनंद लेकर होली मनाएंगे। बता दें कि पाँवटा साहिब मे होला मोहल्ला पर जहाँ गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक समागम होता है वहीँ नगर परिषद द्वारा होली मेले का आयोजन होता है जो लगभग एक सप्ताह तक चलता है।