Sirmour Cricket News: सिरमौर की अंडर-23 ब्वायज-गर्ल्स टीमों का चयन, ये खिलाड़ी हुए सिलेक्ट... ddnewsportal.com
Sirmour Cricket News: सिरमौर की अंडर-23 ब्वायज-गर्ल्स टीमों का चयन, ये खिलाड़ी हुए सिलेक्ट...
जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पांवटा साहिब में जिला सिरमौर की अंडर-23 के खिलाड़ियों के चयन को ट्रायर का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी और महा सचिव राजेन्द्र बब्बी ने बताया कि पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को पहला मैच अमतर हमीरपुर मे 2 जून को जिला शिमला की टीम से होगा। इसी प्रकार महिला टीम का मैच 09 जून को ऊना में जिला किन्नौर
की टीम से होगा। इसमे जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनमे, पुरुष वर्ग की टीम में साहिल, अंश, अचल देव, शेहबाज, अक्षित, हार्दिक जिन्दल, सूरज, सौरव, यशवन्त, लक्की, कृष जैन, वरुण कनिष्क, आर्यन, सुकेश, प्रियांशू, रुद्र ठाकुर, उज्जवल शर्मा, देवांश, आर्यन मनकोटिया, अमित कंवर, अभिशेक पंवार, गौरव चोपड़ा, कर्ण कुमार, अभिषेक सौनी, दिक्षित, अभिनव भारद्वाज, हर्ष ठाकुर, आर्यन चौहान, निखिल पुण्डीर, ठाकुर मनोज कोस्टा अनुज, संगम और जपनीत सिंह के नाम शामिल है। इस चयन प्रक्रिया में 30 महिला खिलाड़ियों को भी चयनित किया गया है। चयन कर्ता मोहन प्रकाश, सुभाष चौधरी, विरेन्द्र पाल शर्मा, मो० एहसान तथा संजय पण्डित ने टीमों का चयन किया। सभी चयनित खिलाड़ियों को 20 मई को प्रात: 9 बजे चौगान मैदान नाहन में टेस्ट देने के लिए आना होगा।