Paonta Sahib- नगर परिषद ने शुरू की बेसहारा गोवंश को सहारा देने की मुहिम ddnewsportal.com

Paonta Sahib- नगर परिषद ने शुरू की बेसहारा गोवंश को सहारा देने की मुहिम ddnewsportal.com

Paonta Sahib- नगर परिषद ने शुरू की बेसहारा गोवंश को सहारा देने की मुहिम 

21 गोवंश को पकड़कर राजगढ़ काऊ सेंक्चूरी भेजने की प्रक्रिया...

पाँवटा साहिब के भगवान परशुराम चौक के पास सड़क पर गोवंश को आश्रय देने की मांग पर गो प्रेम सचिन ओबरॉय और अन्य संगठन के धरने के बीच नगर परिषद ने शहर से बेसहारा गोवंश को पकड़कर राजगढ़ काऊ सेंक्चूरी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार और रविवार कोनगर परिषद के कर्मचारियों ने शहर से करीब 21 बेसहारा गोवंश पकड़कर नगर परिषद मैदान में एकत्रित किये जहां से इन्हे गाडियों के माध्यम से राजगढ़ काऊ सेंक्चूरी में भेजा जा रहा है। रविवार को सफाई सुपरवाइज़र सोनू बिजलवाण की देख-रेख में इन्हे ट्रक में डाला गया जहां से इन्हे

राजगढ़ रवाना चर दिया जाएगा। गोर हो कि धरने के पहले ही दिन नगर परिषद के ईओ अजमेर सिंह ठाकुर सहित चेयरपर्सन निर्मल कौर व ओपी कटारिया धरना स्थल पर पंहुचे थे तथा धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया था कि नगर परिषद ने इस बाबत प्रस्ताव

पास कर दिया है और अगले 10 दिन के भीतर बेसहारा गोवंश को राजगढ़ काऊ सेंक्चूरी में भिजवा दिया जाएगा। आश्वासन के मुताबिक अब नगर में कार्रवाई शुरू हो गई है। 
हालांकि जानकार बताते हैं कि ज्यादातर गौवंश शहर के कुछ स्थानीय लोगों के हैं जो कार्रवाई के दौरान उन्हे बाहर नही छोड़ते

और जब एक्शन बंद हो जाता है तो फिर से उन्हे सड़क पर छोड़ दिया जाता है। 

बता दें कि भगवान परशुराम चौक पर गो सेवक सचिन ओबरॉय धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से फिर से धरने पर बैठे हैं। आज रविवार को धरने का तीसरा दिन है। उनकी मांग है कि जब सरकार गो आयोग को करोड़ों का बजट जारी करती है तो गोवंश सडकों पर क्यों है। जब तक पूरे जिला से बेसहारा गोवंश को काऊ सेंक्चूरी या गो सदनों में सम्मान के साथ नही भिजवाया जाता उनका धरना जारी रहेगा।