शिक्षा पर्व समारोह: कोटड़ी व्यास स्कूल को रोटरी की तरफ से बड़ी सौगात ddnewsportal.com

शिक्षा पर्व समारोह: कोटड़ी व्यास स्कूल को रोटरी की तरफ से बड़ी सौगात ddnewsportal.com

शिक्षा पर्व समारोह: कोटड़ी व्यास स्कूल को रोटरी की तरफ से बड़ी सौगात

चार शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड, प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने जताया रोटरी और पंचायत प्रधान का आभार...

शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी ब्यास में शिक्षा पर्व समारोह धूमधाम से मनाया गया। शिक्षा पर्व समारोह के अंतर्गत रोटरी क्लब पोंटा साहिब के तत्वाधान में विद्यालय के 4 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोनिका गुप्ता मुख्य शिक्षिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटरी ब्यास, डॉ धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक, सर्वजीत कौर विज्ञान अध्यापिका एवं राजेश तोमर, प्रवक्ता हिंदी को नेशन बिल्डर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में इनकी अतुलनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किया गया। शहीद कमल कांत जी की देश के प्रति न्योछावर सेवाओ, सर्वोच्च बलिदान एवं पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि प्रदान की गई। इसी अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी व्यास एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के अध्यापकों, मिड डे मील वर्कर, सेवादार एवं multi-task वर्कर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ बीकेडी B.Ed कॉलेज पाँवटा साहिब के प्रशिक्षु विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

रोटरी क्लब पोंटा साहिब के प्रेसिडेंट राकेश रहल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्व प्रेजिडेंट मनमीत सिंह (एम डी NANZ फार्मा लिमिटेड), राकेश गर्ग कोषाध्यक्ष तथा शांति स्वरूप गुप्ता समाजसेवी एवं रोटरी क्लब पोंटा के पदाधिकारी के रूप में शामिल हुए। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चौधरी प्रधान ग्राम पंचायत कोटडी व्यास द्वारा की गई।
विशेष अतिथि के रुप में अनिल नागपाल प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा एवं शशिबाला बीडीसी सदस्य ग्राम पंचायत कोटडी व्यास सम्मिलित हुए। एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह एवं विद्या देवी एसएमसी अध्यक्ष राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी व्यास आयोजकों की भूमिका में विशेष रूप से उपस्थित रहे। अजय शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं पूर्व में रोटरी क्लब पोंटा साहिब के अविस्मरणीय योगदान हेतु, जिसमें विद्यालय को 40 ड्यूल डेस्क एवं सुरेश गर्ग, एमडी जिओन लाइफ साइंसेज लिमिटेड द्वारा 100000 की सहयोग राशि एवं वाटर कूलर प्रदान करने पर विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों का स्वागत अभिनंदन करते हुए विद्यालय की भविष्य की योजनाओं का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। शिक्षा पर्व समारोह के दौरान सुरेश चौधरी प्रधान, ग्राम पंचायत कोटडी व्यास द्वारा अपने संबोधन में भी रोटरी क्लब पोंटा साहिब की प्रदत सेवाओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने पंचायत प्रधान के रूप में प्राप्त हो रहे वेतन का 40% अंश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को, एवं 20-20 प्रतिशत अंश राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी व्यास एवं  Bhood कोटडी को देने की सहर्ष घोषणा कर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। विशेष अतिथि अनिल नागपाल ने भी इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए विद्यालय के चौमुखी विकास में अपना योगदान प्रदान करने की घोषणा की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की


शिक्षा पर्व समारोह के मुख्य अतिथि राकेश रहल ने शिक्षक एवं शिक्षार्थी की भूमिका शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने हेतु विस्तार से चर्चा की, शिक्षक एवं गुरु का व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को भी गुरु का दर्जा प्रदान किया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा योगा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों भाषण, समूह नृत्य, एकल नृत्य, गिद्दा एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की भूरी भूरी प्रशंसा की। रोटरी क्लब पोंटा साहिब के अध्यक्ष के रूप में अपने संबोधन में उन्होंने इसी सत्र में विद्यालय में पठन-पाठन एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सहयोग प्रदान करते हुए एक कंप्यूटर सेट प्रिंटर सहित, इनवर्टर, सीसीटीवी कैमरा देने की सहर्ष घोषणा की, वही विद्यालय में सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों के बेहतरीन संचालन के लिए रोटरी क्लब के माध्यम से एक बेहतरीन मंच बनवाने की लिए भी आश्वासन दिया। मनमीत सिंह पूर्व प्रेजिडेंट एवं एमडी NANZ PHARMA LTD. के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी का सामान, 5 ग्रीन बोर्ड, 20 एलइडी लाइट्स एवं जरूरतमंद  विद्यार्थियों की शिक्षा में सहयोग की दृष्टि से ₹1100 प्रति माह का स्कॉलरशिप देने की घोषणा भी सहर्ष रूप से प्रदान की गई। 
शिक्षा पर्व समारोह के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के खिलाड़ियों को, जिन्होंने खंड स्तर से लेकर जिला स्तर की प्रतियोगिताओं हैंडबॉल, बॉक्सिंग, जूडो कराटे, रेसलिंग, योगा एवं टेबल टेनिस खेलों  में सफलता अर्जित की एवं राज्य स्तर पर जो खिलाड़ी चयनित हुए, उन्हें भी सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ धर्मेंद्र चौधरी एवं अन्य अध्यापकों का जिन्होंने इन खिलाड़ियों को तैयार करने में अपनी भूमिका अदा की, उनकी विशेष रूप से प्रशंसा की गई। शिक्षा समारोह कार्यक्रम में रोटरी क्लब प्रेसिडेंट राकेश रहल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कोटडी व्यास को गोद लेने (अडॉप्ट करने की) घोषणा करते हुए ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के एक गांव को भी रोटरी की विशेष मुहिम के अंतर्गत गोद लेने की घोषणा की। साथ ही साथ ग्राम पंचायत कोटडी व्यास में रोटरी क्लब के अंतर्गत "सैटेलाइट क्लब" गठित करने की घोषणा की। वही  रोटरी क्लब के स्टूडेंट विंग इंटरेक्ट क्लब की इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी ब्यास में स्थापित करने की अनुमति प्रदान की एवं शीघ्र ही इन क्लबों के इंस्टॉलेशन सेरेमनी का विशेष कार्यक्रम आयोजित करवाने वाले भी आश्वासन प्रदान किया। शिक्षा पर्व समारोह के समापन अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष मान सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया एवं रोटरी क्लब पोंटा शाखा द्वारा विद्यालय एवं ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के लिए अमूल्य एवं बेहतरीन सेवाओं के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमरीक सिंह एवं मोहन सिंह द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय s.m.c. के सदस्य, गणमान्य व्यक्तित्व, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा के  बाबूराम शर्मा,  कमल पूर्व में विद्यालय परिवार के अभिन्न अंग रहे अध्यापक, स्थानीय विद्यालय के सभी सम्मानित स्टाफ सदस्य एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के सम्मानित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे  शिक्षा पर्व समारोह के आयोजन में बीकेडी प्रशिक्षु छात्राओं का विशेष योगदान सराहनीय रूप से रहा।