एएसपी नरवीर राठौर ने साइबर सुरक्षा पर दी जानकारी ddnewsportal.com
एएसपी नरवीर राठौर ने साइबर सुरक्षा पर दी जानकारी
औद्योगिक नगर बद्दी के वर्धमान कंपनी में साइबर क्राइम जागरूकता सेशन का हुआ आयोजन, 5 हजार से अधिक कर्मचारियों ने ली ये अहम् जानकारी...
सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में वर्धमान कंपनी के ऑरो टेक्सटाइल में साइबर सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमे विशेष वक्ता के रूप में साइबर सेल शिमला के एडिश्नल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने शिरकत की। शिविर में 5 हजार से अधिक कर्मचारियों ने भाग लेकर अहम जानकारी
हासिल की। शिविर में एएसपी राठौर ने साइबर सुरक्षा क्या है? इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईटी क्षेत्र हमारे दैनिक जीवन का व्यापक अंग बन गया है। हम ज़्यादातर वर्तमान में समस्त डाटा को कम्प्युटर में सेव करके रखते है। साइबर सुरक्षा एक प्रकार से कम्प्युटर की सुरक्षा है इस लिए हम कह सकते है की साइबर सुरक्षा “कम्प्युटर सुरक्षा” है। साइबर
सुरक्षा हमारे कम्प्युटर में हार्डवेयर/ सॉफ्टवेयर, कम्प्युटर में सेव हमारा कामकाज के डाटा आदि को सुरक्षा प्रदान करता है।
इसके अलावा उन्होंने विस्तार से साइबर थ्रेट (Cyber Threats), सुरक्षित वैबसाइट की पहचान करना (Identifying secure websites), सिक्योर सील (Secure Seals), सुरक्षित ब्राउज़िंग (Secure Browsing), मेलिंग शिष्टाचार (Mailing Etiquettes) और आईटी के सामाजिक, कानूनी और नैतिक पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सही जानकारी ही हमे साइबर क्रिमिनल से बचा सकती है।