वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने गये दंपत्ति यह सुनकर रह गये दंग ddnewsportal.com

वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने गये दंपत्ति यह सुनकर रह गये दंग ddnewsportal.com

वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने गये दंपत्ति यह सुनकर रह गये दंग 

सिस्टम पर उठने लगे सवाल, विभाग ने किये हाथ खड़े

आप कोविड-19 की दूसरी डोज लगाने अस्पताल जाते हैं और आपको यह कहकर मना कर दिया जाता है कि आपको तो वैक्सीन लग चुकी है तो आप पर क्या बीतेगी। सोलन जिले मे ऐसा हेरतअंगेज मामला सामने आया है। छावनी अस्पताल में एक दंपति कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचा तो अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उसे दूसरी डोज लग चुकी है। यह सुनकर दंपति हैरान रह गया। वहां उपस्थित कर्मचारी ने जब उनका आधार कार्ड नंबर सिस्टम में दर्ज किया तो उसने बताया कि उनको दोनों डोज पहले ही लगाई जा चुकी हैं, ऐसे में दंपति को वैक्सीन की डोज नहीं लगाई जा सकती। दंपति ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज 12 अगस्त को

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबाथू में लगवाई थी। वहीं सिस्टम में उनकी दूसरी डोज भी दर्शाई जा रही है जो उन्होंने नहीं लगवाई है। सिस्टम के अनुसार पति एल्विस की दूसरी डोज 3 दिसम्बर की रात 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवठी में लगाई गई, वहीं पत्नी पूजा देवी की दूसरी डोज 3 दिसम्बर की रात 10 बजे टीबीएस अस्पताल धर्मपुर में लगाई गई। छावनी अस्पताल के गृह चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हरदीप ने बताया कि सिस्टम अनुसार दंपति को दोनों डोज लग चुकी हैं। इसलिए दंपति को वैक्सीन नहीं लगाई गई। अगर दंपति ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है तो पहले सिस्टम में प्रविष्टि सुधार करवाना होगा। यह सुधार प्रशासन स्तर पर ही किया जा सकेगा क्योंकि हमारे पास गैस्ट सर्वर है। इसलिए यह प्रविष्टि सुधार हमारे स्तर पर नहीं होगा। वहीं बीएमओ धर्मपुर डाॅ. अमित रंजन ने बताया कि यह समस्या तकनीकी गड़बड़ी के कारण उत्पन्न हुई है। इसमें सुधार कर दंपति को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज जल्द लगाई जाएगी।