हिमाचल: बाथरूम का इस गलत काम के लिए हो रहा था इस्तेमाल ddnewsportal.com

हिमाचल: बाथरूम का इस गलत काम के लिए हो रहा था इस्तेमाल ddnewsportal.com

हिमाचल: बाथरूम का इस गलत काम के लिए हो रहा था इस्तेमाल 

ससुराल मे दे रहा था अवैध काम को अंजाम, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

अवैध काम को अंजाम देने वाले नये नये तरीके इजाद करते रहते हैं ताकि वह कानून के शिकंजे से बच सके। लेकिन आखिरकार कानून के हाथ इतने लंबे होते हैं कि आरोपी उनकी जकड़ मे आ ही जाते है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के भवाराना पुलिस थाना के अंतर्गत आते मूंढी गांव में एक घर से शराब की 90 पेटियां बरामद की गईं हैं जोकि अवैध रूप से रखी गईं थीं। जानकारी के मुताबिक मूंढी में घर के अंदर बाथरूम में यह शराब की खेप रखी गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर भवारना पुलिस द्वारा एसएचओ

संजीव गौतम की अगुवाई में इस घर में छापा मारा गया तो बाथरूम से 90 पेटी शराब बरामद हुई। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का पकड़े जाना इस बात की तरफ इशारा करता है कि क्षेत्र में शराब माफिया के कदम कितनी दूर तक फैले हुए हैं। पुलिस को पिछले कई दिनों से ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि मूंढी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। भवारना पुलिस थाना के स्टाफ द्वारा सूचनाओं के आधार पर अचानक एक घर में छापा मारा गया तो वहां पर घर के बाथरूम से उक्त मात्रा में बरामद हुई। भवारना थाना के एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि पाहड़ा निवासी अमित कुमार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति का ससुराल मूंढी में हैं और इसने वहां पर शराब रखी थी।