Himachal Accident News: जब HRTC बस के नीचे घुस गई नैनो कार ddnewsportal.com

Himachal Accident News: जब HRTC बस के नीचे घुस गई नैनो कार ddnewsportal.com

Himachal Accident News: जब HRTC बस के नीचे घुस गई नैनो कार

उपचार के दौरान कार चालक ने तोड़ा दम, ऐसे पेश आया हादसा...

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से सड़क हादसे बढ़ गये हैं। अब कुल्लू जिले के बजौरा के पास एक नैनो कार अनियंत्रित होकर एचआरटीसी की बस के नीचे घुस गई। हादसे में कार बुरी क्षतिग्रस्त हो गई और चालक को गंभीर चोटें आईं। हादसे में घायल कार चालक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ, ऐसे में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।


मिली जानकारी के मुताबिक सामने से तेज रफ्तार में आई नैनो कार निगम की बस के नीचे जा घुसी। इससे कार फ्रंट से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ। हादसे के बाद सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पुलिस को दी गई और घायल चालक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। सिर समेत अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने के कारण चालक नेे अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले भी बजौरा के आसपास तेज रफ्तार के चलते कई हादसे पेश आ चुके हैं। फोरलेन बनने के बाद हादसों की संख्या दोगुना हो गई है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान राजेंद्र (40) निवासी न्यूल (कुल्लू ) के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर कार चालक पर केेस दर्ज कर लिया है।