Himachal News: जानिए पहले दिन हिमाचल में कितने करोड़ रुपये हुए जमा ddnewsportal.com

Himachal News: जानिए पहले दिन हिमाचल में कितने करोड़ रुपये हुए जमा ddnewsportal.com

Himachal News: जानिए पहले दिन हिमाचल में कितने करोड़ रुपये हुए जमा

दो हजार के नोटों को बैंक में बदलने की कवायद शुरू, लगे विशेष काउंटर भी

2000 के नोट का प्रचलन बंद करने की आरबीआई की घोषणा के बाद अब लोग बैंकों का रूख कर इस बड़ी करंसी को बदलने में जुट गए है। हिमाचल प्रदेश में भी 2000 के नोटों को बैंकों में बदलवाने की कवायद मंगलवार से शुरू हो गई है। बैंकों ने जिला मुख्यालय स्तर पर विशेष काउंटर भी लगाना शुरू कर दिए हैं। ऊना में पहले ही दिन 2-2 हजार के 2 करोड़ के नोट बैंकों में जमा करवाए गए। मंडी में भी सुबह से लोग बैंकों में लाइनों में लगे रहे।
पांवटा साहिब में एसबीआई मुख्य शाखा तथा पीएनबी बैंक शाखा में कुल 234 लोगों ने कुल 2.02 करोड़ की राशि जमा करवाई।  
हालांकि, पहले दिन शिमला समेत कई अन्य जिलों में कम ही लोग 2000 के नोट बदलवाने के लिए आए। पेट्रोल पंपों पर भी पेट्रोल-डीजल डलवाने वालों ने 2000 रुपये के ही नोट दिए।


प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी के दरबार में भी 2000 के नोटों के चढ़ावे में इजाफा हुआ है। रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद से मंदिर न्यास को 2-2 हजार के 357 नोट चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। इस तरह से श्रद्धालुओं ने 7,14,000 का चढ़ावा 2000 नोटों के रूप माता को भेंट किया। 20 मई को मंदिर न्यास को 234 नोट 2000 रुपये के प्राप्त हुए। 21 मई को 71 नोट प्राप्त हुए। 22 मई को 11 नोट प्राप्त हुए। उधर, शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में तीन दिन के भीतर दो हजार के 191 नोटों का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने चढ़ाया है।