कफोटा के 47 बच्चों ने सीखी वाहन संबंधी तकनीक की बारीकियां ddnewsportal.com
कफोटा के 47 बच्चों ने सीखी वाहन संबंधी तकनीक की बारीकियां
ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान किया पाँवटा साहिब के इस वर्कशॉप का दौरा...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के व्यवसायिक विषय के आटोमोटिव के 47 बच्चों ने यशोदा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पाँवटा साहिब में तीन दिवसीय (ऑन जॉब ट्रेनिंग) प्रशिक्षण लिया। स्कूल के 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। विद्यालय के
आटोमोटिव विषय के प्रशिक्षक अजय कुमार ने जानकारी दी कि बच्चों ने व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत इस प्रशिक्षण में वाहन संबंधी तकनीकी एवं बारीकियों का अध्ययन किया। यह प्रशिक्षण 23-01 2023 से 25-01-2023 तक चला। इस प्रशिक्षण में अशोक लीलैंड यशोदा मोटर्स पाँवटा साहिब के वर्कशॉप मैनेजर
आत्माराम ठाकुर, सर्विस एडवाइजर सूरज चौधरी एवं सीनियर मैकेनिक विशाखा सिंह ने अहम जानकारी विद्यार्थियों को दी। गोर हो कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं एनएसक्यूएफ के माध्यम से विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा बच्चों को दी जा रही है। यह प्रशिक्षण इसी के अंतर्गत दिया जा रहा है।