Paonta Sahib: 580 औषधीय पौधों की होगी गुड़ाई निराई ddnewsportal.com
Paonta Sahib: 580 औषधीय पौधों की होगी गुड़ाई निराई
अंबोया स्कूल के स्वयंसेवक शिविर के दौरान करेंगे सोशल एक्टिविटी, जिप सदस्य मामराज शर्मा ने किया कैंप का शुभारंभ।
पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि मामराज शर्मा जिला परिषद सदस्य रहे। प्रोग्राम ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस शिविर 7 अक्तूबर 2022 से 13 अक्तूबर
2022 तक चलेगा। इसमे 21 बॉयज और 32 गर्ल्स वॉलिंटियर्स भाग ले रही हैं। सात दिवसीय शिविर में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा लगाए गए। औषधीय पौधों की गुडाई तथा निलाई की जाएगी, जोकि कुरावली फॉरेस्ट एरिया मे 580 पौधे लगाया गए है। साथ ही स्कूल द्वारा
गोद लिए गए गांव चिलोई में गलियों तथा गांव में सभी लोगों को नशा व साफ सफाई के बारे में जागरूक करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित एसएमसी अध्यक्ष अनुज भंडारी, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा व पुरूवाला थाने से आए पुलिस विभाग से आसिफ अली व मीनाक्षी कुमारी ने बच्चों को अपने विचारों से अवगत
कराया तथा नशा व यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर वार्ड सदस्य अनीता देवी और महिला मंडल अध्यक्षा बाला भंडारी, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य अफनीश शर्मा, सुदेश शर्मा कार्यवाहक प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह नेगी, इन्द्र राणा प्रवक्ता, ओम प्रकाश शर्मा प्रवक्ता, मामराज तोमर प्रवक्ता, बलराज काला अध्यपाक, शीला नेगी प्रवक्ता, नीमा देवी अध्यापक, आशा देवी अध्यापक तथा फीमेल प्रोग्राम आफिसर बलवंत कौर मैडम मौजूद रहे।