Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के विद्यार्थियों को सिखाया स्वस्थ रहना ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के विद्यार्थियों को सिखाया स्वस्थ रहना ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के विद्यार्थियों को सिखाया स्वस्थ रहना 

विश्व एड्स दिवस के मौके पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग एवं स्केच प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन, कैप्टन भंडारी रहे मुख्य अतिथि...

पाँवटा साहिब के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन पीसी भंडारी जनरल मैनेजर हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीना सबलोक मेडिकल ऑफिसर सन फार्मा लिमिटेड पोंटा साहिब ने की। विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के दौरान सन फार्मा लिमिटेड के सौजन्य से विद्यालय की सभी छात्राओं का एचबी टेस्ट किया गया तथा पोस्टर मेकिंग स्लोगन राइटिंग एवं स्केच

प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी व्यास के विद्यार्थियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को सन फार्मा लिमिटेड की ओर से पारितोषिक प्रदान किए गए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीना सबलोक ने एड्स तथा एचआईवी पॉजिटिव विषय पर संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों तथा उपस्थित जनसमूह के साथ साझा की। वहीं विद्यालय की छात्रा एवं एक छात्र जो हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर योगा एवं हैंडबॉल खेल में करने जा रहे हैं, उन्हें ट्रैकसूट प्रदान करने की सहस घोषणा की। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसी भंडारी, जनरल मैनेजर हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुसार अपना भविष्य तय करने के लिए आह्वान किया एवं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। श्री भंडारी ने सभी कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए बहुत ही संजीदगी से कार्यक्रम को सराहा तथा अपनी निजी निधि से विद्यालय के लिए 10000 राशि सहयोग के तौर पर तथा 1100 का पारितोषिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी व्यास के लिए देने की घोषणा की तथा भविष्य में विद्यालय के चौमुखी विकास एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से संपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए भी आश्वासन प्रदान किया। विश्व एड्स दिवस के कार्यक्रम में पंचायत के प्रधान सुरेश चौधरी ने आए हुए मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों का स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया तथा स्थानीय विद्यालय एवं पंचायत क्षेत्र में की जा रही सामाजिक सरोकार से जुड़ी सेवाभाव के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि, सम्मानित कार्यक्रम अध्यक्षा एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व का हार्दिक स्वागत तथा अभिनंदन किया एवं विद्यालय के विकास में विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रदत सहयोग के प्रति भी आभार व्यक्त किया,जिसमें मुख्यता रोटरी क्लब पोंटा साहिब, रोटरी सखी पौंटा साहिब, हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड पौंटा साहिब, सन फार्मा पांवटा साहिब एवं अन्य संस्थाएं एवं स्थानीय दानवीरों का आभार व्यक्त किया जो लगातार विद्यालय के चौमुखी विकास में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं। शुभ अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रदान की, जिसमें एकल गान, भाषण स्केच, एकल नृत्य, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से दर्शकों एवं अतिथियों को मोहित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इन प्रतिभाओं को निखारने में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का बेहतरीन योगदान रहा एवं उपस्थित अतिथि गणों ने सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किए करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। विश्व एड्स दिवस के शुभ अवसर पर हाल ही में अंडर-14 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करने वाले योगा टीम की छात्राओं

एवं जूडो 45 किलोग्राम वर्ग में भाग लेने वाले हर्ष जिन्होंने अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं 2 विद्यार्थी योगा एवं हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए उन्हें भी इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा अध्यक्ष बार एसोसिएशन पौंटा साहिब एवं ओपी चौहान एडवोकेट ने भी विशेष अतिथि के रुप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा राजेंद्र शर्मा जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन पर्यंत खेलो और खेल की भावना से जुड़े रहने का आह्वान किया और अपनी नेक कमाई से विद्यालय के सर्वांगीण विकास में 2100 रूपये का अंशदान कर सभी को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में बीकेडी B.Ed कॉलेज पांवटा साहिब की प्रशिक्षु विद्यार्थियों द्वारा भी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उनकी इस उपस्थिति एवं योगदान की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की इस शुभ अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के समस्त स्टाफ सदस्यों सहित राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटड़ी व्यास की प्रधानाध्यापक मोनिका गुप्ता एवं उनका सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ सदस्यों में रचना धवन, नीलम कुमारी, राजेश कुमार, चतर सिंह, मोहन सिंह, अमरीक सिंह, राकेश कुमार, ज्योति कुमारी, धर्मेंद्र चौधरी आदि तथा सोमनाथ सेवादार ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की। विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के संचालन में उड़ान इंटरेक्ट क्लब के प्रधान सचिव कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ साथ विद्यालय के स्काउट एंड गाइड तथा अन्य संस्थाओं का प्रसिद्ध करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतरीन योगदान प्रस्तुत किया। 
इस मौके पर श्री साईं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर नाहन द्वारा एक  मेडिकल जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र विशेषज्ञ, सामान्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के लिए फिजीशियन एवं डेंटल सर्जन द्वारा  स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं कोटड़ी व्यास पंचायत के विभिन्न गांव से आए हुए

मरीजों की जांच की दवाइयां वितरित की तथा इ सी जी, शुगर एवं अन्य टेस्ट निशुल्क किए गए। जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा है तथा उनके इस महत्वपूर्ण समाज सामाजिक सरोकार से जुड़े  कार्य की सभी प्रशंसा करते नजर आए। भविष्य में स्थानीय विद्यालय एवं स्थानीय पंचायत के लोगों की सेवा में प्रदत रहते हुए इसी तरह के मेडिकल कैंप एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने के लिए भी आश्वस्त किया। जिसमें साईं  मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नहान के डॉक्टर  एवं उनके सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे और सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक लोगों की सेवाएं करते नजर आए। विद्यालय प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि एवं सम्मानित कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा साईं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्टाफ सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं सन फार्मा लिमिटेड पौंटा साहिब के सहयोगी टीम सदस्यों को भी इस अवसर पर समिति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।