पांवटा साहिब में स्थापित किया जाए साइलेज प्लांट- संघ ddnewsportal.com

पांवटा साहिब में स्थापित किया जाए साइलेज प्लांट- संघ ddnewsportal.com

पांवटा साहिब में स्थापित किया जाए साइलेज प्लांट 

दुग्ध उत्पादक संघ ने सरकार से उठाई मांग, भूसा स्टोर और बल्क मिल्क कूलर को भी उठी आवाज।

दुगध उत्पादक संघ पांवटा साहिब की मासिक बैठक संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिट्टा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में दूध उत्पादकों को पेश आ रही दिक़्क़तों पर विस्तार से चर्चा की गई व कई समस्याओं का निदान बैठक में किया गया। जो समस्यायें प्रशासन के स्तर पर हल करवाने के लिये हैं, उनके लिए संघ का प्रतिनिधिमंडल पशु पालन विभाग, एस डी एम, पुलिस विभाग व फ़ूड इंस्पेक्टर आदि से मिलकर उनके समक्ष माँगे रखेंगे। बैठक में हिमाचल सरकार से पांवटा साहिब में साइलेज

प्लांट स्थापित करने की मांग की गई ताकि पशु पालकों को चारे की दिक्कतें न आएं। साथ ही भूसा स्टोर की व्यवस्था कर राशनिग करके साल भर उपलब्ध करवाने व अतिरिक्त दूध को स्टोर करने हेतु Bulk Milk cooler ( BMC) की व्यवस्था सरकारी स्तर पर करने की भी मांग उठाई गई। बैठक में चौधरी शिव कुमार उप प्रधान बद्रीपुर पंचायत को उनके संघ को दिए जा रहे सहयोग के लिये विशेष रूप से सम्मानित किया। बैठक में रणजीत कौर, सलोचना देवी, सुमन अग्रवाल, जयदीप शर्मा सचिव, अलिजान उपाध्यक्ष किसान सभा, गुरविंद्र सिंह महासचिव हिमाचल किसान सभा व मनोज शर्मा सहित सैंकडों पशुपालकों व पालिकाओं ने भाग लिया।