पाँवटा साहिब में हुआ राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों का स्वागत ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब में हुआ राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों का स्वागत  ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब में हुआ राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों का स्वागत

उत्तराखंड जाते हुए जिला सिरमौर कायकिंग एंड कनोइंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं।

उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर में स्थित जोबौर जलाशय जनपद में आयोजित हो रही 33वीं सीनियर कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे भाग लेने जा रही हिमाचल की टीम का पाँवटा साहिब में स्वागत कर उन्हे शुभकानाएं दी गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक हो रहा है।

हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के अंतर्गत हिमाचल के खिलाड़ी जिला बिलासपुर से रवाना होते हुए पांवटा साहिब से जाते हुए उत्तराखंड के लिए निकले। रास्ते में पांवटा साहिब पहुंचने पर जिला सिरमौर कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष एडवोकेट गुलशन अंसारी एवं सर्व धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच उत्तराखंड खंड के राज्य उपाध्यक्ष रश्मि

ठाकुर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा रिफ्रेशमेंट वितरित किया। जिला सिरमौर कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष एडवोकेट गुलशन अंसारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए हमेशा कटिबद्ध रहती है। इस मौके पर हिमाचल टीम कोच जमुना ठाकुर एवं हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के राज्य सहसचिव इशान अख्तर एवं राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी विशेष रूप से मौजूद रहे।