Paonta Sahib: निजी स्कूल संघ ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, इन्हें मिला बेस्ट टीचर का अवार्ड... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: निजी स्कूल संघ ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, इन्हें मिला बेस्ट टीचर का अवार्ड... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: निजी स्कूल संघ ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, इन्हें मिला बेस्ट टीचर का अवार्ड...

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के निजि विद्यालय संघ पांवटा साहिब ने शिक्षक दिवस का धूमधाम से आयोजन किया। इस मौके पर समाज को उत्कृष्ठ सेवाएं देने के लिए शिक्षकोें को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा मैधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौर और सचिव अक्षय शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस पर यहां के ज्ञानचंद गोयल धर्मशाला तारूवाला मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किरनेश जंग मौजूद रहे। कार्यक्रम में कुल 16 स्कूल की सहभागिता रही, जिसमें सभी स्कूलों के एक-एक अध्यापक एवं दो-दो बच्चो को सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम मे पंहुचने पर संघ ने अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद मुख्यअतिथि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित किया गया जिसके बाद कार्यक्रम का विधिवत आगाज हुआ। इस कार्यक्रम मे पांवटा साहिब के विभिन्न 16 स्कूलों के श्रैष्ठ शिक्षकों और अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे स्कूलों के जिन शिक्षकों को सम्मान दिया गया उनमे शिक्षक सैफ इकबाल, महिमा चौधरी रिद्धिमा, गुरलीन कौर, रीमांशी राजपूत, हितेष चौहान, निशु धीमान, अंशिका, तृप्ति अग्रवाल, पुष्पेंद्र चौहान, अक्षिता अयुष, अनुष्का कश्यप, वंशिका, राधिका,शौर्या चौहान, अनीशा, नंदिनी रंजना तोमर, तरनजीत कौर, नितीश भारद्वाज, काव्या शर्मा तनीषा, कुमारी रिया, समीक्षा चौहान, मुस्कान सैनी, यश शर्मा, अन्वी कपूर, यश धीमान, मनीषा, शाइस्ता अंसारी विमला देवी, शिवा मोहिल, मीनाक्षी, राखी, जवाहर सिंह निधि, दिव्यांश वर्मा, मीरा गुप्ता, मीरा देवी, नीलोफर खान, पूजा बंसल बिन्नी गुप्ता, सुमन शर्मा, आरती के नाम सम्मिलित है। इस मौके पर बच्चों ने अपने गुरुओं के सम्मान मे रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस मौके पर अनैकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।