Sirmour: जनजाति का दर्जा देने के खिलाफ दायर याचिका खारिज होने के बाद हाटी समिति का आया ये अहम बयान... ddnewsportal.com

Sirmour: जनजाति का दर्जा देने के खिलाफ दायर याचिका खारिज होने के बाद हाटी समिति का आया ये अहम बयान... ddnewsportal.com

Sirmour: जनजाति का दर्जा देने के खिलाफ दायर याचिका खारिज होने के बाद हाटी समिति का आया ये अहम बयान...

हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने के खिलाफ कुछ लोगों ने हाईकोर्ट शिमला में जो याचिका दायर की थी, उसे 31 अगस्त को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा खारिज (dismiss) कर दी गई है। हाइकोर्ट के इस निर्णय के बाद हाटी केंद्रीय कार्यकारिणी का अहम बयान आया है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने जारी बयान में कहा

कि हाटी समिति के सदस्यों और हाटी समुदाय के सभी लोगों से आग्रह है कि इस बारे में चर्चा के दौरान संयम और समझदारी से अपनी प्रतिक्रिया दें। किसी भी जाति विशेष के विरुद्ध कटाक्ष या गलत बयानबाजी ना करें। क्योंकि ये याचिका विरोध करने वाले चंद लोगों द्वारा दायर की गई थी, इसमें किसी एक जाति के सभी लोगों को आरोपित नहीं किया जाना चाहिए। विविध जातियां

हमारे हाटी समुदाय के अन्तर्गत आती हैं जिनकी अपनी एक समान विशिष्ट हाटी लोक संस्कृति और परम्पराएं हैं। समूचा हाटी समुदाय आपसी प्रेम, विश्वास, सहयोग और सद्भाव के लिए जाना जाता है और उसे बनाकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिम्मेदार लोगों को समझदारी और उदारवादिता के साथ बहुत सी नकारात्मक बातों को अनदेखा किया जाना भी जरूरी हो जाता है।