Minister Vikramaditya Singh: हिमाचल में नेशनल हाइवे कटिंग के NHAI ने तय किये डिग्री एंगल ddnewsportal.com

Minister Vikramaditya Singh: हिमाचल में नेशनल हाइवे कटिंग के NHAI ने तय किये डिग्री एंगल  ddnewsportal.com

Minister Vikramaditya Singh: हिमाचल में नेशनल हाइवे कटिंग के NHAI ने तय किये डिग्री एंगल

हिमाचल प्रदेश में अब नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान 90 डिग्री एंगल से कटिंग नही होगी। माॅनसून में एनएच को भारी नुकसान को देखते हुए NHAI ने ने यह बड़ा फैसला लिया है। अब
नेशनल हाइवे के निर्माण के दौरान अब 50 से 70 डिग्री एंगल पर पहाड़ों की कटिंग होगी। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एनएचएआई की टीम ने यह सुझाव दिया है। ताकि कम से कम नुकसान हो। 


उन्होंने कहा कि हिमाचल में 15 सितंबर तक सभी सड़कें बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बंद सड़कों को बहाल करने के लिए रिटेनिंग वाल के टेंडर करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि सड़क बहाली के दौरान कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्ती से पेश आएगी। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पंडोह कैच मोड को खोलने में अभी दो महीने का समय लगेगा। हिमाचल

प्रदेश में सड़कों को बहाल करने का काम जोरों से चल रहा है। डोजर और जेसीबी से सड़कों पर गिरा मलवा हटाया जा रहा है।
गोर हो कि हिमाचल प्रदेश में 234 सड़कें यातायात के लिए बाधित है। इसमें मंडी जोन की सबसे अधिक 103 सड़कें हैं। शिमला जोन की 51 सड़कें बंद होने से बागवानों को मंडियों तक सेब ले जाने में दिक्कतें पेश आ रही है। हमीरपुर जोन में 48 और कांगड़ा जोन की 28 सड़कें अभी भी बंद है।