स्कूलों पर आया फैसला....... 20 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

स्कूलों पर आया फैसला.......  20 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

स्कूलों पर आया फैसला.......

20 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

गरीबों की योजना खत्म, क्षत्रिय संगठन की गूंज, बल्ह को 172 करोड़, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, IGMC में बच्चे की मौत, सबसे बड़ा पैकेज, गांधी परिवार, आम आदमी भी, इलेक्ट्रिसिटी डिविजन की घोषणा और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)


1- क्षत्रिय संगठन की गूंज, पुलिस भर्ती रोस्टर का विरोध।

हिमाचल प्रदेश मे पुलिस भर्ती के रोस्टर का विरोध कर रहा क्षत्रिय संगठन ने आज हिमाचल प्रदेश मे जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न जिला में आयोजित इस प्रदर्शन के माध्यम से हिमाचल में पुलिस भर्ती के जारी रोस्टर को लेकर विरोध प्रकट किया गया। इसी के तहत पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर जारी हुए रोस्टर से नाराज देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण संगठन के सैंकड़ों लोगों ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी एक विशाल रैली निकालकर अपना रोष प्रकट किया। प्रदेश स्तरीय आह्वान पर दोनों ही संगठनों से जुड़े सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर भर में एक

विरोध रैली निकाली और उसके बाद एडीसी सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल को मांग पत्र भेजें। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश सलाहकार रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस भर्ती को लेकर जो रोस्टर जारी किया गया है, उसमें कई अनियमितताएं है और सिर्फ विशेष वर्ग के लोगों को इसमें छूट दी जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सामान्य वर्ग से जुड़े युवाओं के भविष्य को लेकर भी सरकार गंभीर रहे, क्योंकि पछले लंबे समय से देखने को मिल रहा है कि सवर्ण समाज से जुड़े लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मगर पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं यह भी आने वाले समय मे तय किया जाएगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में स्वर्ण समाज से जुड़े लेाग किस पार्टी का साथ देंगे। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने इस प्रदर्शन मे शिरकत की। 

2- भाजपा महिला मोर्चा पांवटा मंडल ने की सेवा।

भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इसके तहत हर दिन जगह जगह सेवा के कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी मे सेवा और समर्पण अभियान के चलते सेवा ही संगठन भावना को

जारी रखते हुए भाजपा महिला मोर्चा मंडल पांवटा के द्वारा गोरखुवाला पंचायत में गर्भवती महिलाओं से संवाद किया और उन्हें दूध, फल और दलिया वितरित किया गया। मंडल की अध्यक्षा कृष्णा धीमान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की बहनों द्वारा महिलाओं की काउंसलिंग भी की गई और उनसे मातृ वंदन के बारे में भी जानकारी ली गई। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पंचायत प्रधान सुरेखा चौधरी, प्रेमलता, सुरजीत कौर, निंद्रो देवी, प्रीति आदि मौजूद रहे। 

3- सिरमौर में 5 अक्टूबर को आयोजित होगी जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक।

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में 5 अक्टूबर 2021 को जिला परिषद कार्यालय में प्रातः 11बजे जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन

किया जाएगा। यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने दी। इस दौरान जिले के विकास के कार्यों पर चर्चा की जाएगी। 

4- नाहन ग्राम पंचायत 30 दिनों के भीतर करें विशेष ग्राम सभा का आयोजन।

ग्राम पंचायत नाहन के अर्न्तगत जल शक्ति विभाग द्वारा सर्कल दकुला साइट पर अपशिष्ट जल टैंक बनाने की योजना बनाई है। जिसकी एनओसी प्रदान करने के लिए नाहन ग्राम पंचायत 30 दिनों के भीतर विशेष ग्राम सभा का आयोजन करें। यह निर्देश जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने दिए।

5- कुपोषण से बचाव के लिए प्राकृतिक एवं पारंपरिक भोजन का करें सेवन: डा0 बिंदल 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज यहां एसएफडीए हाल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डा0 राजीव बिंदल ने की। इस अवसर पर डा0 बिंदल ने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा दीप प्रज्जालित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डा0 राजीव बिंदल ने बताया कि देश भर में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है और

इसके अंतर्गत अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन्तुलित आहार, दूध, हरी सब्जी तथा हमारे पारंपरिक भोजन जैसे साग, बथुवा, मक्की की रोटी, कोदा, चौलाई इत्यादि का सेवन करने से हम कुपोषण की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें अपने समाज तथा आस पास कुपोषण के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए तथा कुपोषित व्यक्ति की सहयता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कुपोषण तथा खून की कमी से बचाव के लिए समय-समय पर पेट के कीड़ों की दवाई लेना भी अवश्यक है। उन्होंने बताया कि जब हम खाना खाते हैं, तब हमारा शरीर पोषक तत्वों को खाने से निचोड़ कर शरीर को चलाने, विकास, मुरम्मत और निर्माण के लिए ऊर्जा पैदा करता है। संतुलित आहार वो है, जो शरीर के कार्याे के लिए सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करे। हर किसी के लिए एक ही आहार संतुलित नहीं हो सकता क्योंकि हर किसी की शारीरिक जरूरतें अलग-अलग होती हैं। एक बच्चे की आवश्यकताएं अलग होंगी और एक गर्भवती महिला की आवश्यकताएं साधारण महिला से अलग होगी। अध्यक्षा जिला परिषद सीमा कन्याल द्वारा भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये गए।

6- पांवटा साहिब में कल 15 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण।
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  21 सितंबर को 15 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, राधा स्वामी सत्संग भवन सूरजपुर, इ.एस.आइ. मालवा कोटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

कमरऊ, उप स्वास्थ्य केन्द्र बेहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र अजोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा, उप स्वास्थ्य केंद्र सैनवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र गीरीनगर, उप स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर खोल, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उप स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी एवं  जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।


(हिमाचल)

1- शिक्षा के मंदिर विद्यार्थियों के लिए अभी रहेंगे बंद।

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के मंदिर यानि स्कूल विद्यार्थियों के लिए के लिए अभी बंद ही रहेंगे। संभावना जताई जा रही थी कि स्कूल 22 सितम्बर को खुल सकते हैं लेकिन सरकार ने स्कूलों को 25 सितंबर तक दोबारा बंद कर दिया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से सोमवार को इस बाबत लिखित निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका के चलते छात्रों को स्कूल नहीं बुलाने का फैसला लिया गया है। शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखा गया था। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 24 सितंबर को हिमाचल कैबिनेट की बैठक सचिवालय में सुबह 10:30 बजे होगी। जिसमे 27 सितम्बर से स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला भी हो सकता है। बैठक में शिक्षा विभाग में भरे जाने वाले आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों के पदों को लेकर फैसला होना संभावित है।

2- बल्ह विधानसभा क्षेत्र के लिए 172.10 करोड़ रुपये की सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गागल में क्षेत्र के लिए 172.10 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने गागल में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए नेरचैक में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड का मंडल स्थापित करने, बल्ह विधानसभा क्षेत्र में

एक अटल आदर्श विद्यालय खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गागल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, स्योहली और सकरोहा ग्राम पंचायतों में पशु औषधालय खोलने, स्वास्थ्य उप केंद्र राजगढ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने और शहीद सैनिक पुष्पराज के सम्मान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू का नाम बदलकर शहीद नायक पुष्पराज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू रखने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 14 नवगठित ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण के लिए प्रत्येक भवन के लिए 10 लाख रुपये और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी में स्टेडियम/मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बल्ह में एनसीसी अकादमी की स्थापना से संबंधित मामला उपयुक्त प्राधिकारी के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने समारोह में भाग लेने वाले प्रत्येक महिला मंडल को अपनी ऐच्छिक निधि से प्रत्येक को 10 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बैहना सड़क को डबल लेन बनाने से संबंधित मामला सीआरएफ के समक्ष रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हमेशा बल्ह क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। आज क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने 291.04 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही बल्ह क्षेत्र में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया क्योंकि कांगड़ा जिला के पश्चात् मंडी प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है।

3- बल्ह में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए ओएलएस सर्वेक्षण पूरा: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि बल्ह में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए ओएलएस सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है और शीघ्र ही लिडार सर्वेक्षण भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विश्वस्तरीय हवाई अड्डे का मार्ग प्रशस्त होगा और 15वें वित्त आयोग ने भी इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की

है। इसी प्रकार, बैहना में एनडीआरएफ बटालियन स्थापित करने का श्रेय भी वर्तमान सरकार को जाता है क्योंकि केंद्र सरकार के समक्ष इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जब भी दिल्ली का दौरा करते हैं, केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष हिमाचल प्रदेश से संबंधित मामलों को प्रमुखता से उठाते हैं। प्रदेशवासी भाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश और प्रदेशवासियों के प्रति विशेष स्नेह और लगाव है। बल्ह विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के अन्तर्गत 45 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर उनका क्रियान्वयन किया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना, हिम केयर, सहारा योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, शगुन योजना ने समाज के प्रत्येक वर्ग का कल्याण सुनिश्चित किया है।

ये किये उद्घाटन-

बल्ह विधानसभा मे मुख्यमंत्री ने 1.22 करोड़ रुपये की लागत से बाग से रठोल सड़क, 1.32 करोड़ रुपये की लागत से मोहटला से करेहड़ी सड़क, 1.58 करोड़ रुपये की लागत से नागचला से चकराड़ी सड़क, 1.92 करोड़ रुपये की लागत से तरनोह उनाद कांडी नलवाड़ी रोपा पारगी देवरी बाल्ट महोटला हरानवली देव से कमेहरा मथोग खखरियाना सड़क, 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुन्दडू के भवन, एक करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल के भवन, 1.23 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ की विज्ञान प्रयोगशाला और 5 करोड़ रुपये की लागत से ऊना-जाहू-भांबला सड़क मार्ग पर गलमा खड्ड पर निर्मित पुल का लोकार्पण किया।

ये हुए शिलान्यास- 

मुख्यमंत्री ने 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय भवन नेरचैक, 10.25 करोड़ रुपये की लागत से बल्ह में बनने वाले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन, 2.21 करोड़ रुपये की लागत से मुन्दडू-ट्रोह-दयोन-बडबाहण सड़क पर रत्ती खड्ड पर निर्मित होने वाले 40 मीटर लंबे पुल, 86 करोड़ रुपये की लागत से नेरचैक शहर के लिए मल निकासी योजना, 4.57 करोड़ रुपये की लागत से घरान, पिपली, कुथाड़ी और रठोआ के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 26 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जिला मंडी जेल भवन, 22.40 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस संचार और तकनीकी सेवा निदेशालय केंद्र भंगरोटू का शिलान्यास किया। उन्होंने 2.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3.52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले टांडा-कोहला-टिक्करी-क्वालकोट-सिद्धकोठी सड़क का भूमि पूजन भी किया।

4- इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही सात माह के बच्चे की मौत।

हिमाचल प्रदेश के आईजीएमसी शिमला के शिशु रोग वार्ड में दाखिल सात माह के बच्चे की इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद खून की उल्टी होने और शरीर नीला पड़ने से मौत हो गई। सोमवार को हुई इस घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की जान गई है। उन्होंने मांग की है कि अस्पताल प्रबंधन उक्त कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। बच्चे के पिता त्रिलोक रावत के मामा इंद्रजीत ने कहा कि बच्चा बिल्कुल

स्वस्थ था। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड में सुबह ही एक और बच्चा दाखिल हुआ था। यह इंजेक्शन उसे लगना था, लेकिन इसे उनके बच्चे को लगा दिया गया। इससे उसकी मौत हो गई। जिला शिमला की जांघला उपतहसील के गांव गुमना निवासी त्रिलोक रावत ने अपने सात माह के बच्चे को 17 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया था। बच्चे को खांसी, बुखार के अलावा ठंड से छाती जाम होने की शिकायत थी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह डॉक्टर करीब सवा आठ बजे डॉक्टर वार्ड में आए और बच्चे को इंजेक्शन लगाने के लिए कहा। नर्स के टीका लगाने के कुछ देर बाद ही खून की उल्टी होने से बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद बच्चे को तुरंत आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना का पता लगते ही अस्पताल प्रबंधन के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे की फाइल संबंधी अन्य दस्तावेज सील किए। उधर, देर शाम थाना सदर और लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी से आई पुलिस टीम ने बच्चे के शव का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया। उधर, आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे को निमोनिया था। वह पहले रोहड़ू अस्पताल में भर्ती था। तीन दिन पहले उसे आईजीएमसी लाया गया था। बच्चे को इंजेक्शन लगाने के बाद उल्टी आ गई और शरीर नीला पड़ गया। परिजनों को बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने की सलाह दी गई है, जिससे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा।
  
5- NIT हमीरपुर के छात्र को मिला डेढ़ करोड़ रूपये का रिकार्ड प्लेसमेंट पैकेज।

हिमाचल प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर के छात्र निशांत हाडा को डेढ़ करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्लेसमेंट पैकेज मिला है। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के दोहरी डिग्री बीटेक और एमटेक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र निशांत का चयन अमेरिका की फाइनांस कंपनी ब्लूमबर्ग के लिए हुआ है। सालाना 1.51 करोड़ रुपये का पैकेज पाकर निशांत ने संस्थान के प्लेसमेंट पैकेज के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यही नहीं, यह उत्तर भारत का सर्वाधिक पैकेज माना जा रहा है। इससे पूर्व

जून 2019 में एनआईटी हमीरपुर के ही कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के दोहरी डिग्री बीटेक और एमटेक कार्यक्रम के छात्र परम सिंह की 1.20 करोड़ के सालाना पैकेज पर अमेरिका की एक साफ्टवेयर कंपनी में नियुक्ति हुई थी। निशांत इस साल दिसंबर में अपनी डिग्री पूरी करेंगे जबकि अमेरिकन कंपनी में सितंबर 2022 से पूर्व ज्वाइनिंग देनी है। निशांत मूलत: राजस्थान के हैं। उनके पिता देवेंद्र सिंह एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हैं और माता सरिता सिंह स्कूल में सेवारत हैं। एनआईटी हमीरपुर के कार्यकारी निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार प्रो. योगेश गुप्ता और कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. टीपी शर्मा ने निशांत और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। 
 
6- सुबह सोनिया गांधी पंहुची शिमला, दोपहर बाद राहुल गांधी भी पंहुचे।

हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में उठे सियासी घमासान को निपटाने के बाद हुई थकान को मिटाने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी आज शिमला पंहुची है। वह सोमवार सुबह साढे़ दस बजे शिमला पहुंची। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पिछले दो दिन से शिमला में हैं। प्रियंका वाड्रा छराबड़ा स्थित अपनी निजी कोठी में छुट्टियां बिता रही हैं। राबर्ट वाड्रा भी प्रियंका के साथ शिमला घूमने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी कुछ दिनों के लिए शिमला के पास छराबड़ा में

प्रियंका गांधी के निजी आवास में ठहरेंगी। गोर हो कि सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी और दामाद राबर्ट वाड्रा भी शिमला में ही हैं। इनका छराबड़ा में करीब तीन दिन और ठहरने का कार्यक्रम है। अभी इनसे पार्टी का कोई नेता नहीं मिला है और न ही उनसे किसी को मिलने की अनुमति है। सोनिया गांधी के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी भी शिमला पहुंच सकते हैं। वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब में नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार दोपहर बाद 3:30 बजे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शिमला पहुंचे हैं। अब पूरा परिवार दो तीन दिन यहां छुट्टियाँ बिताएंगे।

7- नवम्बर में खत्म हो जाएगी गरीबों की ये योजना!

कोरोना काल मे जरूरतमंद गरीबों को राहत देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म होने जा रही है। कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की थी। योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को हिमाचल आ रहे है। पीटरहॉफ में एक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें वह 5 लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार केंद्रीय मंत्री से योजना को आगे बढ़ाने की मांग कर सकती है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से 7 लाख बैग तैयार किए गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फोटो प्रकाशित किया गया है। योजना की जानकारी बैग में दर्शाई गई है। निगम को यह बैग करीब 18 रुपये में पड़ा है। गरीब लोगों को यह बैग निशुल्क किया जाएगा। खाद्य आपूर्ति सचिव सी पालरासू ने बताया कि 25 नवंबर को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति शिमला आ रहे हैं। वह लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे।  गोर हो इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम सस्ता राशन मिलता है। हिमाचल में गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसमें 3 किलोग्राम आटा और दो किलोमीटर चावल शामिल है। हर महीने यह मुफ्त राशन गरीब परिवारों को दिया जा रहा है। जिससे उन्हें काफी राहत मिल जाती थी। 

8- विधानसभा मे सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार: आप

आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश मे आगामी विधानसभा चुनाव मे सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है। यदि ऐसा होता है तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और गोवा के बाद हिमाचल छठा राज्य होगा जहां आप विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता इसकी घोषणा कर चुके हैं। हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने बताया कि हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता चुनाव प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। इसके चलते सदस्यता शुल्क भी एकत्र किया जा रहा है। पार्टी चुनाव को साधते हुए जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर जगह-जगह धरना-प्रदर्शन कर रही है। शहरों और गांव में जाकर लोगों को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से दी जा रही मूलभूत सेवाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है। दिल्ली से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार हिमाचल की ओर अपना रुख कर रहे हैं। प्रवक्ता एसएस जोगटा ने बताया कि जल्द ही हिमाचल में केंद्रीय नेताओं की रैलियां शुरू की जानी हैं। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-