Paonta Sahib: SEBI के प्रशिक्षक ने दी ये खास जानकारी...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: SEBI के प्रशिक्षक ने दी ये खास जानकारी...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: SEBI के प्रशिक्षक ने दी ये खास जानकारी... 

कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का हुआ आयोजन, अहम विषय हुए डिस्कस।

पाँवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को वाणिज्य संकाय द्वारा प्राचार्य डॉ० प्रमोद सिंह पटियाल की अध्यक्षता में, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के सहभागिता से विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेबी प्रमाणित वित्तीय प्रशिक्षक रोबिल कुमार रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए क्रेडिट कार्ड का उपयोग, शिक्षा ऋण, पूंजी योजनाएं तथा शिक्षा ऋण के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों से फिजूल खर्ची से बचने हेतु अपनी आवश्यकताओं को प्राथमिकताओं के आधार पूरा करने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम से बी.कॉम., बी.सी.ए. के लगभग 120 विद्यार्थी लाभांवित हुए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० प्रमोद सिंह पटियाल ने सेबी द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम की सराहना की तथा वाणिज्य संकाय को सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाईयाँ

दी। मंच संचालन डॉ० पुष्पा यादव द्वारा किया तथा विभागाध्यक्ष प्रो० रिंकू अग्रवाल ने धन्यवाद प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।