Lok Sabha Election HP News: आनंद शर्मा को कांगड़ा से उम्मीदवार बनाने के बाद आया सीएम सुक्खू का पहला बयान ddnewsportal.com

Lok Sabha Election HP News: आनंद शर्मा को कांगड़ा से उम्मीदवार बनाने के बाद आया सीएम सुक्खू का पहला बयान  ddnewsportal.com

Lok Sabha Election HP News: आनंद शर्मा को कांगड़ा से उम्मीदवार बनाने के बाद आया सीएम सुक्खू का पहला बयान, पढ़ें ऐसा क्या बोले...

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से आनंद शर्मा को लैकसभा का उम्मीदवार घोषित करने के बाद से तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस मामले पर सीएम सुक्खू का पहला बयान सामने आया है। सेरा विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात छोड़कर वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं तो पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में क्यों नहीं उतर सकते। वह तो शिमला के रहने वाले हैं और पूरा राज्य उनका घर है। सुक्खू ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आनंद शर्मा को कांगड़ा से टिकट मिली है। वह अच्छे वक्ता हैं, उनकी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अच्छी पकड़ व समझ है। सीएम ने कहा कि आनंद शर्मा पूर्व यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहते कांगड़ा के लिए बड़े प्रोजैक्ट व कार्यालय लाए हैं। कांगड़ा में नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी, इंदौरा में 150 करोड़ रुपए की लागत का इंडस्ट्रियल पार्क, चाय बागवानों के लिए नैशनल टी-बोर्ड का रीजनल सैंटर आनंद शर्मा ने खुलवाया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की लड़ाई लोकतंत्र की हत्या करने वालों के खिलाफ है। नेता प्रतिपक्ष जयराम झूठ का ढिंढोरा पीट रहे हैं, जनता में उनकी पोल खुल चुकी है। जनता की सेवा जिसने की होगी, उसे फिर सत्ता में आने का मौका मिलेगा। जयराम नहीं चाहते थे कि कर्मचारियों को ओल्ड पैंशन, महिलाओं को 1500 रुपए, मनरेगा कर्मियों को 60 रुपए बढ़ी हुई दिहाड़ी, किसानों को दूध पर एमएसपी व कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मानदेय मिले, इसलिए वह नोटों के दम पर सरकार गिराने की साजिश रचने में लगे रहते हैं। जयराम धैर्य रखें, 4 जून को जनता का जवाब भाजपा को मिल जाएगा।