Himachal News: थाने के बाहर छात्राओं का प्रदर्शन, उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

Himachal News: थाने के बाहर छात्राओं का प्रदर्शन, उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

Himachal News: थाने के बाहर छात्राओं का प्रदर्शन, उठाई ये मांग...

हिमाचल प्रदेश में युवती पर युवक द्वारा दरात से जानलेवा हमले के मामले में लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में केएलबी कालेज की सैकड़ों छात्राओं ने छात्रा पर हुए हमले को लेकर गहरा रोष जताते हुए पालमपुर बाजार में प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी भी की। कालेज के प्रांगण से इस रोष रैली की शुरुआत हुई। बाजार की परिक्रमा करते हुए यह रैली पुलिस स्टेशन के बाहर पहुंची। कालेज की छात्राओं ने पुलिस स्टेशन के बाहर काफी देर तक धरना-प्रदर्शन किया तथा जबरदस्त नारेबाजी भी की। छात्राएं ने हाथों में महिला सुरक्षा स्लोगन वाली तख्तियां उठाई हुई थीं।


हंगामे के बीच इस हमले के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग इन छात्रों द्वारा की जा रही थी। इस अवसर पर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी से भी मिला तथा महिला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठाए। छात्राओं द्वारा थाना प्रभारी से पुलिस द्वारा सिविल ड्रेस में भी गश्त लगाने की गुहार लगाई गई। स्थानीय बस अड्डे में अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। छात्राओं ने मांग की है कि शहर के कई सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। इन सीसीटीवी कैमरा को पुन: बहाल किया। छात्राओं ने प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग की है कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाएं तथा जिसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए, ताकि ऐसी घटना की दोबारा पुनरावृत्ति न हो सके । महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन पालमपुर की एसडीएम नेत्रा मेती को भी सौंपा गया। इसके उपरांत केएलबी कालेज का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक एवं सीपीएस आशीष बुटेल से भी मिला तथा उन्हें भी एक ज्ञापन सौंपकर छात्राओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से गुहार भी लगाई गई।