Sirmaur: पाँवटा साहिब में अंडर-14 नेशनल वाॅलीबॉल गेम्स शुरु, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया विधिवत उद्घाटन, देशभर की 33 टीमें... ddnewsportal.com
Sirmaur: पाँवटा साहिब में अंडर-14 नेशनल वाॅलीबॉल गेम्स शुरु, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया विधिवत उद्घाटन, देशभर की 33 टीमें...
69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-14 लड़कों की वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश की मेजबानी में सोमवार को पीएम श्री बॉयज रा व मा विद्यालय पांवटा साहिब जिला सिरमौर (हि.प्र.) में हो रहा है। इसका शुभारम्भ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के द्वारा किया गया। मुख्यतिथि रोहित ठाकुर ने भारत के विभिन्न राज्यों एवं विद्यालयों से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की और खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान कर खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के नव निर्मित महाराणा प्रताप मंच का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है। खिलाड़ियों की डाइट मनी को डबल करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के ईनाम में कईं गुणा बढ़ौतरी करना इसका प्रमाण है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार, खेलकूद के क्षेत्र में खिलाड़ियों को बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस 5 दिवसीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश भर के 32 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के 381 प्रतिभागियों सहित 80 कोच तथा ऑफिशल भाग ले रहे है। उन्होंने सभी का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक दशक के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, इससे पहले 2016 में आयोजित हुई थी। उन्होंने कहा कि अंडर-14 (छात्र) वॉलीबॉल चैंपियनशिप पांवटा साहिब के उपरांत जिला सोलन के नालागढ़ में अंडर-19(छात्रा) कबड्डी प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी 2026 तक तथा बिलासपुर के घुमारवीं में 01 से 05 फ़रवरी 2026 तक अंडर-19(छात्रा) हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतू एक करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बहुत से महत्वपूर्ण क़दम उठाए हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सुधारवादी निर्णयों के आज साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। प्रदेश आज पूर्ण रूप से साक्षर राज्य के रूप में अपनी पहचान बना चुका है तथा 21 वें स्थान से आज शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के आधारभूत ढ़ांचे को मजबूत करने व विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी मीडियम आरंभ कर दिया है। इसके अतिरिक्त आगामी शैक्षणिक सत्र में 100 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को सीबीएसई बोर्ड से संचालित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लगभग 7 हज़ार नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि 3101 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चयन आयोग द्वारा इन पदों को भरा जाएगा तथा दूरदराज़ में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्त किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सिरमौर जिला में पहला केंद्रीय विद्यालय पांवटा साहिब में खुलने जा रहा है, जिसके लिए हरिपुर टोहना में भूमि का चयन कर लिया गया है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा सहित खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यार्थियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि खेल कूद से बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित होता है हमारी सरकार खेलों को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा मानते हुए प्रदेश में खेल संस्कृति को बड़े स्तर पर बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में हमारी सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी में भारी बढ़ोतरी तथा पुरस्कार राशि में भी ऐतिहासिक वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 5 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये प्रदान किए जा रहे है। इसी प्रकार, एशियाई एवं पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक पर 4 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 2.50 करोड़ रुपये और कांस्य पदक पर 1.50 करोड़ रुपये, जबकि राष्ट्रमंडल एवं पैरा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने या पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 17 करोड़ 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया है, जो राज्य की खेल प्रतिभाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए 3 प्रतिशत खेल कोटा के अंतर्गत अब तक 99 खिलाड़ियों को रोज़गार प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर उनके साथ, शिक्षा निदेशक स्कूल शिक्षा हिमाचल प्रदेश आशीष कोहली, सयुंक्त निदेशक स्कूल शिक्षा डॉ जगदीश चंद नेगी, शिक्षा उप निदेशक (उच्च) विद्यालय शिक्षा जिला सिरमौर डॉ हिमेन्द्र चंद बाली, शिक्षा उप निदेशक गुणवत्ता स्कूल शिक्षा सुश्री रीता गुप्ता, शिक्षा उप निदेशक स्कूल शिक्षा (प्रारम्भिक) राजीव ठाकुर, अतिरिक्त निदेशक खेलकूद अजय पांटा, सहायक जिला खेलकूद अधिकारी मुख्यालय संतोष चौहान, स्कूल गेम्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से सुशीला कुमारी फील्ड अधिकारी, वेन्यु प्रभारी एवं प्रधानाचार्य स्थानीय विद्यालय डॉ प्रेम पाल ठाकुर, तकनीकि अधिकारी शिक्षा निदेशालय शिमला सुरेंदर शर्मा, तकनीकी अधिकारी बलवंत झोहटा, नोडल अधिकारी तिलक बिजलवान, डीपीई राज्य प्रधान ललित चौहान, राज्य प्रधान प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा दिनेश सोहटा, जिला प्रधान शारीरिक शिक्षक संघ माया राम कपूर, स्थानीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय पाँवटा साहिब के प्रशासनिक अधिकारियों समेत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
इससे पहले सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम से कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। उसके बाद दीप प्रज्ज्वन कर छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतिभागी छात्रों द्वारा मुख्यातिथि के सामने भव्य परेड का प्रदर्शन किया। मुख्यातिथि का टोपी लोईया, डांगरा और स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत टोपी शाल, और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला सिरमौर के विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वेन्यु प्रभारी डॉ प्रेम पाल ठाकुर ने सभी का मंच से स्वागत किया। महासचिव हिमाचल क्रीड़ा संगठन संतोष चौहान ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं सभी का धन्यवाद किया।

पाँच दिवसीय इस 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की राष्ट्रीय वॉलीवाल प्रतियोगिता में राज्य / संघ क्षेत्र आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, बिहार, केंद्रीय विद्यालय संगठन, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, सीबीएसई तमिलनाडु, मणिपुर, चंडीगढ़, नवोदय विद्यालय समिति, भारतीय विद्यालय प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद, पुडुचेरी, पंजाब, नई दिल्ली, गोवा, गुजरात, राजस्थान हरियाणा, आसाम, तमिलनाडु, तेलंगना, केरल, अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड स्कूल खेल संगठन आईपीएससी, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, झारखण्ड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित 33 इकाईयाँ भाग ले रही है।

पहले दिन उत्तराखंड एवं तेलंगना, केरला एवं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु एवं जम्मू कश्मीर, पुदुचेरी एवं मध्य प्रदेश, केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं सी बी एस सी, हिमाचल एवं झारखण्ड, चंडीगढ़ एवं असम, कर्नाटक एवं ओडिशा, उत्तर प्रदेश एवं सी बी एस सी डब्लूयु एस ओ, राजस्थान एवं आई बी एस ओ, गुजरात एवं सी आई एस सी ई, बिहार एवं आई पी एस सी, महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल, दिल्ली एवं नवोदय विद्यालय समिति, हरियाणा एवं गोवा, मणिपुर एवं छतीसगढ़, तेलंगना एवं पंजाब, उत्तराखंड एवं सी बी एस सी, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल, राजस्थान एवं नवोदय विद्यालय समिति के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।