Paonta Sahib: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साक्षी रही प्रथम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साक्षी रही प्रथम  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साक्षी रही प्रथम

भरली डिग्री कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन, डाॅ पायल ने दी ये अहम जानकारी...

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय भरली में रेड रिबन क्लब एवं एनएसएस द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में  प्राचार्य डॉo जगदीश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ पायल ठाकुर, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर नघेता,  उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत में रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रोफेसर

स्वाति चौहान द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉo जगदीश चौहान के द्वारा विद्यार्थियों को समाज में एड्स के बारे में जागरूकता लाने का संदेश दिया गया। विशेष अतिथि डॉ पायल ठाकुर ने विद्यार्थियों को एड्स से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण में अमित पंवार प्रथम, निकिता एवं हिमांशी द्वितीय तथा चेतन एवं अंकित संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय एवं पिंकी और विवेक ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में साक्षी प्रथम, पिंकी द्वितीय एवं रंजना तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर टी एस चौहान, दीपाली भंडारी,  प्रोफेसर कांता चौहान, रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रोफेसर स्वाति चौहान , प्रोफेसर सुशील तोमर,  लाइब्रेरियन अंजना कुमारी, अधीक्षक रेखा तोमर, एवं  सोनम मौजूद रहे।