स्क्रब टायफस के कारण ग्रामीणों में दहशत ddnewsportal.com
स्क्रब टायफस के कारण ग्रामीणों में दहशत
गिरिपार क्षेत्र के इस गाँव मे हो चुकी है एक मौत, तीन और बीमारी की जकड़ मे, स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने की उठाई मांग।
गिरिपार क्षेत्र के शिलाई की ग्राम पंचायत जामना के ग्राम पभार में स्क्रब टायफस के मामले आने से ग्रामीणों मे दहशत है। बीते सत्रह सितम्बर को गाँव के युवा की स्क्रब टाईफस के कारण अचानक पी.जी.आई. चण्डीगढ़ में मृत्यु हो गई। जिस कारण पूरा गाँव सदमें से उभर नहीं पा रहा है। इसके पश्चात अब गांव के तीन लोग स्क्रब टायफस पाॅजिटिव पाए गए जिसमें से एक व्यक्ति अभी भी पांवटा साहिब के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में किसानों की आजकल नकदी फसलें जैसे टमाटर, अदरक, मिर्च, मक्की आदि का कार्य चल रहा हैं लेकिन गाँव में स्क्रब टायफस के बढ़ते मामलों के चलते लोग खेतों में जाने से कतरा रहे है। ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार, राम लाल शर्मा, अमर सिंह, राजू, कुन्दन सिंह, दलीप सिंह आदि गाँव वासियों का कहना है कि गाँव के लोग इस बीमारी के कारण देहशत में है। स्वास्थ्य विभाग को इस और ध्यान देने की आवशयकता है व
इस बीमारी के कारण व वचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। उधर, इस बारे बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल ने बताया कि गांव मे सुपरवाईजर लगातार तैनात है और लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव मे विभाग की एक टीम भी भेजी जाएगी जो लोगों को जागरूक कर बचाव के बारे मे बतायेंगे। उन्होंने कहा कि स्क्रब टायफस से बचने के लिए जब भी खेतों या घास वाले स्थानों पर जाएं तो हाथ व पांव ढके हुए हो। यह पिस्सू अक्सर हाथ या पांव मे काटता है जिसके कारण बुखार होता है। इसमे घबराने की कोई जरूरत नही है। समय पर उपचार से मरीज जल्द ठीक हो जाता है।