Paonta Sahib: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का आयोजन, प्रथम वर्ष के छात्रों को दी ये जानकारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का आयोजन, प्रथम वर्ष के छात्रों को दी ये जानकारी...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में महाविद्यालय के मल्टीपर्पज़ हॉल में नवप्रवेशित बी.ए., बी.एससी., एवं बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए दीक्षा आरंभ (Induction Programme) का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालयीन वातावरण, शैक्षणिक संरचना, उपलब्ध संसाधनों एवं सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों से परिचित कराना था, जिससे वे अपने अकादमिक सफर की मजबूत नींव रख सकें।
कार्यक्रम का संचालन अत्यंत गरिमापूर्ण ढंग से डॉ. दीपाली भंडारी द्वारा किया गया। प्रथम प्रस्तुति डॉ. विम्मी रानी द्वारा दी गई, जिसमें उन्होंने शैक्षणिक पंचांग, पाठ्यक्रम की रूपरेखा, मूल्यांकन प्रणाली, तथा छात्र सहायता सेवाओं (छात्रवृत्तियाँ, मेंटरिंग आदि) का समग्र परिचय विद्यार्थियों को दिया।
महाविद्यालय के गतिशील और सक्रिय प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को अनुशासन, जिज्ञासा, एवं तार्किक चिंतन को अपनाने की प्रेरणा दी तथा उन्हें आश्वस्त किया कि महाविद्यालय उन्हें एक पोषक और समर्थ वातावरण प्रदान करेगा।
इसके पश्चात प्रो. सुलक्षणा शर्मा (विज्ञान संकाय) एवं डॉ. ध्यान सिंह तोमर (वाणिज्य संकाय) ने क्रमशः अपने-अपने संकायों की विशेषताओं, पाठ्यक्रम की संरचना एवं विद्यार्थियों से अपेक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्राचार्य डाॅ जगदीश चौहान ने बताया कि एक विशेष सत्र में एनएसएस, एनसीसी, सांस्कृतिक समितियों एवं विभिन्न क्लबों का परिचय दिया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उनके सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक भागीदारी के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का समापन इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र से हुआ, जिसमें छात्रों ने अपने विचार और जिज्ञासाएँ खुले मन से साझा कीं और शिक्षकों द्वारा संतोषजनक उत्तर प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने स्नेह एवं मार्गदर्शन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे यह उत्साहजनक शिक्षण यात्रा की एक शुभ शुरुआत सिद्ध हुई।