Paonta Sahib: हैंडबॉल में भी पाँवटा क्षेत्र की स्नेहा खेलेगी नेशनल, कोटड़ी व्यास स्कूल का नाम रोशन... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: हैंडबॉल में भी पाँवटा क्षेत्र की स्नेहा खेलेगी नेशनल, कोटड़ी व्यास स्कूल का नाम रोशन...
पाँवटा साहिब के मानपुर देवड़ा की अंडर-14 की चार और अंडर-19 की एक छात्रा खिलाड़ी के हाॅकी में नेशनल के लिए सेलेक्शन के बाद अब एक और अच्छी खबर आई है। क्षेत्र के ग्रामीण शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एक छात्रा स्नेहा का भी नेशनल हैंडबॉल के लिए सिलेक्शन हुआ है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। कोटड़ी व्यास की +1 की खिलाड़ी स्नेहा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर अयोजित होने वाली हेन्डबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सरकाघाट में इस वर्ष सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया व ट्रायल में भी भाग लिया जिसमें स्नेहा का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। स्कूल के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय टूर्नामेंट कोटडी व्यास स्कूल की अंडर-19 टीम ने हेडबॉल में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के सुजलपुर में 16 से 21 जनवरी तक होना तय हुई है, जिसका राष्ट्रीय स्तर का शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी जिला
बिलासपुर में 7 जनवरी से 12 जनवरी तक चल रहा है। जिसमे खेल की बारीकियां अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कोच मैडम स्नेह लता के मार्गदर्शन मे कैंप अयोजित हो रहा है। 16 जनवरी को मध्य प्रदेश मे हिमाचल प्रदेश U-17 टीम से भाग लेगी। स्नेहा के माता पिता हेम राज व विद्या देवी ने बेटी के चयन होने से बहुत खुशी व्यक्त की। वही पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि कोटड़ी व्यास जिला सिरमौर में खेल का हब बन गया है। पिछले दो वर्ष से बहुत सारी उपलब्धि खेलो में दी है इसके लिए प्राचार्य अजय शर्मा के कुशल मार्ग दर्शन व कुशल नेत्रत्व व जो खेल सुविधायें स्कूल को कोटडी व्यास मे उपलब्ध करवायी है व शरीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी की कड़ी मेहनत है, उससे आज राज्य व राष्ट्रीय लेवल खेलों के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किये हैं। क्षेत्र को नयी पहचान मिली है इसके लिए प्रिंसिपल अजय शर्मा व उनकी टीम को बहुत -बहुत बधाई। इस वर्ष लगातर हमारे स्कूल के 38 बच्चे राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं और 5 राष्ट्रीय स्तर पर भी कोटडी व्यास का नाम रोशन कर रहे है।