डिप्टी डायरैक्टर के घर से लाखों के आभूषण चोरी ddnewsportal.com

डिप्टी डायरैक्टर के घर से लाखों के आभूषण चोरी ddnewsportal.com

डिप्टी डायरैक्टर के घर से लाखों के आभूषण चोरी

हिमाचल के इस जिले में सरकारी क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने दिया वारदात का अंजाम, हीरे-सोने की अंगुठियां... जांच मे जुटी पुलिस। 

हिमाचल प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के घर भी चोरी होने लगी है। चोरों के हौंसले इतने बढ़ गये हैं कि सरकारी अधिकारी के क्वार्टर पर भी चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। मामला प्रदेश की राजधानी शिमला का है। यहां के न्यू शिमला में होर्टीकल्चर में तैनात एक डिप्टी डायरैक्टर के घर से लाखों रुपए के आभूषण चोरी होने की वारदात सामने आई है। डिप्टी डायरैक्टर के घर से शातिरों ने हीरे, सोने व चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। शातिरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि डिप्टी डायरैक्टर अपने पत्नी संग बेटे का एग्जाम

दिलवाने अनाडेल गए थे। ऐसे में घर पर कोई नहीं था। जब वे एग्जाम के बाद वापस लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो अल्मारी भी खुली थी और सामान इधर-उधर फैंका गया था। अलमारी को जब चैक किया गया तो उसमें आभूषण नहीं थे, तभी डिप्टी डायरैक्टर सहित उनकी पत्नी के होश उड़ गए। डिप्टी डायरैक्टर ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी। चोरी हुए आभूषण में हीरे की 1 अंगूठी, सोने की 8

अगूठियां, 2 चेन, मंगलसूत्र व चांदी की अंगूठियां शामिल हैं। पुलिस द्वारा आभूषणों की कीमत 6 से 7 लाख आंकी गई है। डिप्टी डायरैक्टर सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। पुलिस ने थाना न्यू शिमला के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस शातिरों का पता लगाने में जुटी है। मामले की जांच जारी है। गौर रहे कि शिमला में चोरी की वारदातें बार-बार सामने आ रही हैं, ऐसे में पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।