हिमाचल में पकड़ी पांच लाख रूपये से अधिक की नकदी ddnewsportal.com
हिमाचल में पकड़ी पांच लाख रूपये से अधिक की नकदी
आदर्श चुनाव आचार संहिता के बाद कार्रवाई में अवैध शराब और ड्रग्स के मामलों पर भी कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही नकदी, अवैध शराब और ड्रग के मामलों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में आचार संहिता लगने के बाद अभी तक 3
मामलों में 5 लाख रुपए से अधिक नकदी बरामद की गई है। वहीं आबकारी अधिनियम के तहत 25 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। साथ ही ड्रग के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जानकारी के मुताबिक बैजनाथ व इंदौरा में 4.30 लाख और 66 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा जुआ खेलने के मामले में 32 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई है।