जेबीटी शिक्षिका ने फंदा लगाकर दी जान ddnewsportal.com

जेबीटी शिक्षिका ने फंदा लगाकर दी जान ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

जेबीटी शिक्षिका ने फंदा लगाकर दी जान

मानसिक रूप से परेशानी की कही जा रही बात, पुलिस जुटी कारणों की जांच में 

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल मे एक जेबीटी शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली है। भौंखर पंचायत के अंतर्गत गांव बाड़ी चौक की रहने वाली एक अध्यापिका ने फंदा लगाकर जान दे दी है। मृतक महिला जौं स्कूल, जो अवाह देवी के पास पड़ता है, में बतौर जेबीटी सेवाएं दे रही थी। शिक्षा

विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वह कुछ समय पहले जमली स्कूल में भी अपनी सेवाएं दे चुकी थी। प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी भोरंज सुखदेव सिंह ने बताया कि अध्यापिका अभी कुछ समय पहले ही रैगुलर हुई थी। उन्होंने यह भी माना कि वह कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसका

उन्होंने भी कई बार आभास किया था। एसएचओ भोरंज सूरम सिंह ने बताया कि 38 वर्षीय अध्यापिका (अविवाहित) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि अभी तक की छानबीन में पता चला है कि वह मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा हर पहलू तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम बयान कलमबद्ध कर रही है।