Himachal News: शिमला से 517 पेटियां सेब लेकर निकला ट्रक बीच रास्ते गायब, पौने 11 लाख का माल... ddnewsportal.com

Himachal News: शिमला से 517 पेटियां सेब लेकर निकला ट्रक बीच रास्ते गायब, पौने 11 लाख का माल...  ddnewsportal.com

Himachal News: शिमला से 517 पेटियां सेब लेकर निकला ट्रक बीच रास्ते गायब, पौने 11 लाख का माल...

हिमाचल प्रदेश से लाखैं रुपये का सेब लेकर निकला एक ट्रक बीच रास्ते गायब हो गया है। शिमला के कुमारसैन में नारकंडा से रायपुर के लिए सेब की 517 पेटियां लेकर गए ट्रक ड्राइवर के फरार होने का मामला सामने आया है। सेब की पेटियों की कीमत 10 लाख 70 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शिमला के नारकंडा से रायपुर के लिए सेब का ट्रक भेजा गया था। मामले की शिकायत पीड़ित कारोबारी ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने कारोबारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कुमारसैन में सेब कारोबारी लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह श्री राम कंपनी एआई फ्रूट मार्केट बाटा सिंगाराम तेलंगाना में सेब और अन्य फलों की खरीद और बिक्री करता रहा है।
यह कंपनी अमित कुमार अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत है। शिकायतकत्र्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सात अक्तूबर 2024 को ट्रांसपोर्टर कृष्णा जो मूल रूप से लड़ाना बाबा हरियाणा का रहने वाला है। उससे एक ट्रक खरीदा है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने रुद्रा फ्रूट कंपनी से 10 लाख 70 हजार की 517 पेटियां सेब खरीदी। जिसे ट्रक में लोड करके रायपुर भेजा। लेकिन वह ट्रक वहां नहीं पहुंचा। उन्होंने पुलिस को बताया कि ट्रक सतीश नाम का चालक चला रहा था, जो मूल रूप से जींद हरियाणा का रहने वाला है। ड्राइवर ने सेब लोड होने के बाद फोन बंद कर लिया है। जिसके बाद न गाड़ी के बारे में कुछ जानकारी मिल रही है और न ही ड्राइवर से संपर्क हो रहा है। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने सेब कारोबारी की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।