Himachal Accident News: कार-गाड़ी की टक्कर में 11 घायल ddnewsportal.com

Himachal Accident News: कार-गाड़ी की टक्कर में 11 घायल
ऑल्टो में तीन स्कूली बच्चे भी थे सवार, पुलिस जुटी मामले की जांच में
हिमाचल प्रदेश में फिर एक सड़क हादसा पेश आया है। इस दुर्घटना में कुल 11 लोग घायल हुए है। हादसा शिमला जिले के मतियाना में पेश आया। जिसमे रॉन्ग साईड से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने ऑल्टो कार को जोरदार टक्कर मारी। ऑल्टो कार को नंद लाल कश्यप अध्यक्ष अनुसूचित जाति ब्लॉक कांग्रेस ठियोग कुमार सैन चला रहे थे जिनको काफी चोटें आई है, उनके साथ तीन स्कूली बच्चे और दो अन्य लोग थे। प्राथमिक उपचार के बाद ठियोग अस्पताल से इन सभी लोगो को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मतियाना से 2 किलोमीटर पीछे ठियोग की तरफ कडोग मोड़ पर दो गाड़ियों कि आपस में टक्कर हो गई है । जिनमें एक ALTO CAR और दूसरी TATA
TIGOR थी । ALTO CAR 6 तथा दूसरी गाड़ी मे 5 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी सवार व्यक्तियों को चोटें आई है तथा सभी को ईलाज हेतु सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया है। आगामी कार्यवाही जारी है।