Himachal Covid Update: राज्य में फिर पांव पसारने लगा है कोविड  ddnewsportal.com

Himachal Covid Update: राज्य में फिर पांव पसारने लगा है कोविड  ddnewsportal.com

Himachal Covid Update: राज्य में फिर पांव पसारने लगा है कोविड 

500 के करीब पंहुच गया संक्रमितों का आंकडा, अस्पताल में मास्क अनिवार्य, सतर्क रहें

हिमाचल प्रदेश में फिर से कोविड के मामले बढने लगे हैं। हालांकि अभी ज्यादा मामले नही है लेकिन हमे सतर्क होना पड़ेगा। राज्य में अब कोविड पैर पसारने लगा है। बीते कल एक साथ 126 मामलों के आने से सक्रिय मामलों की संख्या का आंकड़ा 500 छूने वाला है। प्रदेश के अस्पतालों में 1319 टैस्टों की जांच की गई, जिसमें

रैंडम एंटीजन टैस्टिंग के 1261, आर.टी.पी.सी.आर. के 47 और ट्रू नॉट के 11 सैंपल शामिल रहे, जिसमें से 126 नए मामले सामने आए हैं। जहां एक्टिव केसों की आंकड़ा अब 495 पहुंच गया है वहीं मंडी व शिमला जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 100 पार कर गई है।
सोमवार को नए आए मामलों में सर्वाधिक कांगड़ा में 32, मंडी में 25, हमीरपुर में 20, शिमला में 17, सोलन में 15, बिलासपुर में 6, किन्नौर व कुल्लू में 3-3, चम्बा व सिरमौर में 2-2 और लाहौल-स्पीति में एक मामला शामिल है। एक्टिव चल रहे 495 मामलों में

शिमला में सर्वाधिक 111, मंडी में 100, बिलासपुर में 18, चम्बा में 12, हमीरपुर में 50, कांगड़ा में 88, किन्नौर में 10, कुल्लू में 14, लाहौल-स्पीति में 4, सिरमौर में 17, सोलन में 67 और ऊना में 4 मामले शामिल हैं। प्रदेश में कोविड के अब तक 3,13,557 मामलों में से 3,08,846 लोगों ने इस बीमारी पर काबू पाया है, लेकिन 4195 को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।