कैबिनेट डिसिजन- कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षकों को UGC स्केल ddnewsportal.com

कैबिनेट डिसिजन- कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षकों को UGC स्केल  ddnewsportal.com

कैबिनेट डिसिजन- कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षकों को UGC स्केल

सरकार ने दी मंजूरी, 400 करोड़ का वितीय बोझ, बैठक जारी...

शिमला में मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे चल रही हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। हिमाचल प्रदेश के कॉलेज व विश्वविद्यालय शिक्षकों को सरकार ने यूजीसी स्केल की मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे सरकार पर करीब 400 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार कार्टन पर छह प्रतिशत उपदान देने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। बागवान एचपीएमसी और हिमफैड से दो करोड़ कार्टन खरीद कर सकेंगे। जिसके तहत बागवानों को केवल 12 प्रतिशत जीएसटी चुकाना होगा। कैबिनेट की बैठक अभी जारी है। पचास के करीब एजेंडा आइटम बैठक में शामिल की गई हैं, जिन पर चर्चा चल रही है।


बताया जा रहा है स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कोरोना के मामलों को लेकर बैठक में प्रेजेंटेशन दी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। एक्टिव केस पांच हजार के करीब पहुंच गए हैं। ऐसे में सरकार सख्‍त फैसला ले सकती है। मास्‍क पहनना अनिवार्य करना तो लगभग तय माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त भी बड़े फैसले सामने आ सकते है।