टेक्स माफी के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार- ddnewsportal.com

टेक्स माफी के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार- ddnewsportal.com

टेक्स माफी के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार

निजी बस ऑपरेटर्स बंद न करें सेवाएं, परिवहन विभाग ने किया प्रस्तावित हड़ताल वापिस लेने का आग्रह

परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभाग ने निजी बस आॅपरेटरों के ज्ञापन पर विचार विमर्श किया है और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी इस सम्बन्ध में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि निजी बस आॅपरेटरों के क्रियाशील पूंजी एवं टैक्स माफी के प्रस्ताव हैं जिन पर सरकार गम्भीरता से विचार कर रही है। इसे शीघ्र ही मंत्रिमण्डल की बैठक के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत

किया जाएगा। उम्मीद है कि सरकार कोरोना काल मे आर्थिक संकट से जूझ रहे निजी बस ऑपरेटर्स को राहत जरूर देगी। उन्होंने सभी निजी बस आॅपरेटरों से प्रस्तावित हड़ताल को वापिस लेने का आग्रह किया है ताकि इस कोरोना काल में आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। गोर हो कि कोरोना काल मे सवारियां न होने और 50 फीसदी केपेस्टी के साथ यात्रियों को बिठाने के आदेशों के कारण निजी बस ऑपरेटर्स को खासा नुकसान हुआ है इसलिए वह सरकार से टेक्स माफी की मांग कर रहे हैं। सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने पर संघ आगामी 3 मई से हड़ताल करने जा रहा है। द सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी के प्रधान मामराज शर्मा मामू ने कहा कि निजी बस ऑपरेटर पिछले सवा साल से नुकसान झेलकर लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं। लेकिन कमाई न होने के कारण ऑपरेटर टेक्स देने मे असमर्थ है। सरकार को टेक्स माफ कर निजी बस ऑपरेटर्स को राहत देनी चाहिए।