शिक्षकों की लगी इंक्रीमेंट....... 22 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

शिक्षकों की लगी इंक्रीमेंट.......  22 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो साभार गूगल।

शिक्षकों की लगी इंक्रीमेंट.......

22 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया शुरू 
एसटी क्षेत्र को कांग्रेस ने ठगा: सीएम
अब कुल्लू आयेंगे केजरीवाल-मान 
कल शपथ लेंगे जस्टिस अमजद ए सईद
19.5 लाख परिवारों को राहत
ऐसा मैसेज आए तो हो जाओ अलर्ट 
वायुसेना के अग्निवीर बनने का मौका
लुधियाना-मौहाली मे ये निशुल्क कोर्स 
SP ओमापति जम्वाल को SDBA की कमान
डिपु में तेल होगा सस्ता 
मौसम 25 तक रहेगा साफ

सिरमौर में आज 06 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- वायु सेना में अग्निवीर बनने के लिए सिरमौर के जवानों को मौका, 24 जून से ऑनलाइन आवेदन।

भले ही एक तरफ अग्निपथ योजना का विरोध सो रहा।हो लेकिन आर्मी ने योजना के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगने शुरु कर दिये है। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर (वायु) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एएससी अंबाला, हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के अग्निवीरों की भर्ती करेगी। यह जानकारी आज विंग कमांडर जे के सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सिरमौर के युवा एएससी अंबाला के अंतर्गत 24 जून से इंडियन एयर फोर्स के आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून 2022 को सुबह 10 बजे से शुरू होकर अंतिम तिथि 5 जुलाई 2022 को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई 2022 से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ पास हो या 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा फाइनल ईयर की मार्कशीट और मैट्रिक की मार्कशीट या 2 साल के वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट और अंग्रेजी, फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ नॉन वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट 50 प्रतिशत अंको के साथ अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर (वायु) की भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के

जरिए की जाएगी। परीक्षा के लिए 17 साल से 23 साल के युवा, जो 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच पैदा हुए हैं, वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा। परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान 250 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि अग्निवीर पद के लिए जिन योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें पहले वर्ष में 30 हजार, दूसरे वर्ष में 33 हजार, तीसरे वर्ष में 36,500 जबकि चौथे वर्ष में 40 हजार रुपये मासिक दिए जाएगें। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए सामान्य चिकित्सा मानकों के अंतर्गत उम्मीदवार की ऊंचाई न्यूनतम 152.5 सेमी तथा वजन लंबाई और उम्र के अनुपात में होनी चाहिए। कॉर्नियल सर्जरी स्वीकार्य नहीं है। भारतीय वायु सेना के मानकों के अनुसार लागू होने वाली दृश्य आवश्यकताए, उम्मीदवार की सामान्य सुनने की क्षमता होनी चाहिए यानी प्रत्येक कान से अलग से 6 मीटर की दूरी से जोर से फुसफुसाहट सुनने में सक्षम होना चाहिए और डेंटल के अन्तर्गत स्वस्थ मसूड़े, दांतों का अच्छा सेट और कम से कम 14 डेंटल पॉइंट होने चाहिए। सामान्य स्वास्थ्य उम्मीदवार बिना किसी उपांग के नुकसान के सामान्य शरीर रचना का होना चाहिए। वह किसी भी सक्रिय या गुप्त, तीव्र या पुरानी, चिकित्सा या शल्य अक्षमता या संक्रमण और त्वचा रोगों से मुक्त होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आवेदक इंडियन एयरफोर्स के आधिकारिक वेबसाइट https://indianairforce.nic.in व https://careerindianairforce.cdac.in पर इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

2- Good News- BKS स्कूल ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर की 15 फीसदी वेतन वृद्धि की घोषणा।

स्कूल के जमा दो का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहने और एक छात्रा के बोर्ड की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान हासिल करने की खुशी में पांवटा साहिब के एक निजी स्कूल ने अपने शिक्षकों को तोहफा दिया है। यहां के देवीनगर स्थित बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने शिक्षकों को 15 फीसदी वेतन वृद्धि की घोषणा की है। स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है कि आज उनका स्कूल प्रदेश में चमक रहा है। इसलिए प्रबंधन ने शिक्षकों की सैलरी में इंक्रीमेंट लगाने की

घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बेहतरीन परीक्षा परिणाम की खुशी में स्कूल मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन की तरफ से प्रबंधक सरदार ओंकार सिंह, सदस्य, एनपीएस सहोता, डायरेक्टर बीकेडी इंस्टीट्यूट एसएस बैंस, प्रधानाचार्या बीकेडी काॅलेज डाॅ हरपुनीत कौर आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जमा दो वाणिज्य संकाय में 96.8% अंक लेकर कॉमर्स संकाय में प्रदेश में चौथे स्थान पर रही मेधावी खुशवंत कौर और अन्य मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हे मेडल और धनराशि देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्धन ने सभी मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही सभी शिक्षकों को भी बधाई देते हुए 15% वेतन वृद्धि की घोषणा के साथ कॉमर्स संकाय के शिक्षकों को भी धनराशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। 

3- सिरमौर के युवाओं को अब लुधियाना और मोहाली केंद्रों में मिलेगा निःशुल्क एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण।

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से जिला सिरमौर के पढ़े लिखे युवाओं को अब लुधियाना और मोहाली के केंद्रों में निःशुल्क आठ तरह के एडवांस कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि सी-डैक मोहाली में होने वाले पांच कोर्स एडवांस कोर्स ऑन साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइंस एंड एनालाइटिक्स, इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस यूजिंग पॉयथोन, वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट विद एंगुलार एंड पीएचपी की अवधि तीन माह रहेगी। जबकि इन सभी कोर्सों के लिए

शैक्षणिक योग्यता बीई, बीटेक, बीसीए, बीएससीआईटी, एमसीए, एमएससी आईटी रहेगी। लुधियाना केंद्र में करवाए जाने कोर्सों की अवधि छह माह रहेगी। चयनित युवाओं को 2000 रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करवाना होगा। जोकि कोर्स समाप्त होने पर देय होगा। इच्छुक युवा 25 जून तक पंजीकरण कर सकेगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान रहने की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी। बताया कि इच्छुक युवा अपना नाम, आयु, पता और शैक्षणिक योग्यता रिज्यूम सहित [email protected] पर भेजे।

4- आयुष विभाग ने हजारों लोगों को कराया योग।

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे जिला में योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विशेष रूप से पांवटा साहिब के गुरुद्वारा मैदान में आयुष विभाग, सिरमौर की टीम के द्वारा योग दिवस मनाने के लिए एक बड़ा आयोजन किया गया। इसमें विभाग के उपमण्डलीय अधिकारी डॉक्टर जसप्रीत कौर ने बताया कि उपमंडल सूरजपुर के अंतर्गत आयुष विभाग के सौजन्य से तीन स्थानों पर जिसमें पांवटा साहिब के गुरद्वारा मैदान, माजरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के मैदान व् शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में योग दिवस के लिए विशेष रुप से आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। डॉक्टर जसप्रीत कौर ने आगे बताया की  वर्ष 2015 से लगातार 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार के योग दिवस का मूल विषय मानवता के लिए योग रखा गया है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब के गुरुद्वारा ग्राउंड में योग दिवस के लिए जो आयोजन किया गया है उसमें विशिष्ट रूप से  विवेक महाजन एसडीएम श्री वेद प्रकाश अग्निहोत्री जी तहसीलदार, खंड चिकित्सा अधिकारी डा० अजय देओल, अरविंद गुप्ता मंडल अध्यक्ष भाजपा व अन्य विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ आयुष विभाग पांवटा साहिब के अधिकारी व स्टाफ के अन्य सदस्य व 400 से अधिक लोग इस योग प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहे। डॉक्टर जसप्रीत ने बताया कि इसमें पतंजलि योगपीठ से मदन

शर्मा ने योग प्रशिक्षक के रूप में विशेष रूप से सहयोग दिया।  इसमें कन्या विद्यालय, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चे, पुलिस बल के सदस्य, चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्य, ब्रह्मकुमारी आश्रम और पतंजलि योगपीठ से आए हुए कई लोगों ने, स्थानीय लोगों ने तथा गुरुद्वारा में आए श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई । उसके उपरांत डॉ कुलदीप शर्मा,  डॉ नरेश चौहान राजकीय अस्पताल पांवटा ने योग के विषय में संक्षिप्त में बताया तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में किए जाने वाले आसनों का लगभग 1 घंटे तक वहां पर अभ्यास किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम के अंत में आयुष विभाग के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया और बच्चों तथा इस आयोजन में सभी भाग लेने वाले लोगों को जलपान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथियों ने स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के लिए प्रतिदिन योग करने का सन्देश जन मानस को दिया।

5- एसपी ओमापति जम्वाल को जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ की कमान।

जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ (S.D.B.A.) की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन जिला सिरमौर में सुरेन्द्र सिंह, सचिव जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ओमपती जमवाल, (भा.पु.से.) की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से ओमापति जमवाल,(भा.पु.से.) को जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ (S.D.B.A.) का President नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त नितीश शर्मा को संघ का सचिव, मनीष लोहिया को कोषाधिकारी नियुक्त किया गया। बैडमिंटन संघ के Vice-Presidentके पद पर रमेश ठाकुर (सचिव हिमाचल प्रदेश

बैडमिंटन संघ), संजय कालिया, सुरेन्द्र सिंह, ए.के.वर्मा, विशाल जसवाल, नीरज कान्त रमौल, सुरेन्द्र राणा, प्रेम भारद्वाज को नियुक्त किया गया। इसके अलावा रचित शर्मा, संजय तोमर, अजय कुमार, सोहन जलोटा, धीरेन्द्र पँवार, पीयूष ठाकुर, अभिनव गर्ग, संकेत रमौल को Joint Secretary का पदभार दिया गया व अमिताभ सिंघानिया, भूपेन्द्र, राकेश खन्ना, संदीप चौहान, कुलदीप ठाकुर, योगेश ठाकुर, विकास ठाकुर, बंसी चौहान, जतिन शर्मा, राघव लोहिया, पारितोश  सैनी, नितिन शर्मा, प्रतीक, शालू शर्मा को Executive Member नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जुलाई माह के अंत तक U-19 व Senior श्रेणी की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

हिमाचल

1- कांग्रेस ने जनजातीय क्षेत्र की जनता को विकास के नाम पर किया गुमराह: सीएम

प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 से 2022-23 के दौरान प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए तीन हजार 619 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। गत साढ़े चार वर्षोें के दौरान केवल किन्नौर जिले के लिए 350 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं स्वीकृत और अनुमोदित की गई हैं जो जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प मेले का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने शिल्पकारों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया और वहां प्रदर्शित उत्पादों में गहरी रूचि दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र के लोग अपनी सादगी, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने स्वर्गीय टीएस नेगी और स्वर्गीय चेतराम के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि यह दोनों नेता न केवल जनजातीय क्षेत्र के विकास में दिए गए उनके योगदान के लिए बल्कि उनके अनुशासन और कार्य संस्कृति के लिए भी याद किए जाते हैं। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के लोगों की अपनी संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देने के लिए सराहना की। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस जनजातीय जिले के लोग गत 16 वर्षों से एफआरए के अन्तर्गत भूमि लीज पर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब इस प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है और आज 107 लोगों को लीज पर भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है जिनमें से 60 मामले एफआरए के अन्तर्गत और 47 मामले नौतोड़ के हैं। इस अवसर पर उन्होंने 60 लाभार्थियों को भू-पट्टा भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है और जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को भूमि प्रदान करने में दूरगामी सिद्ध होगा। 
जय राम ठाकुर ने विपक्षी नेताओं पर जनजातीय क्षेत्र के लोगों को विकास के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पहाड़ी पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं तथा जनजातीय और पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक आवश्यकताओं से भली-भान्ति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कल्याण और विकास के लिए वह अथक प्रयास कर रहे हैं और आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ सुनिश्चित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी नेता सार्वजनिक रूप से यह दावा कर रहे हैं कि सत्ता में आने पर वे वर्तमान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद कर देंगे। उन्होंने विपक्षी नेताओं से पूछा कि क्या वे लोगों को सामाजिक सुरक्षा पंेशन व निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाना और सहारा, हिमकेयर और शगुन जैसी योजनाओं के लाभ प्रदान करना बंद कर देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कटगांव में उप-तहसील खोलने, पांगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, प्राथमिक केंद्र स्पिलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, किन्नौर में जिला पर्यटन अधिकारी का एक पद स्वीकृत करने, राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में एमए समाजशास्त्र और अंग्रेजी के पाठ्यक्रम शुरू करने तथा रिकांगपिओ में परिधि गृह निर्मित करने की घोषणा की। उन्होंने परियोजना के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भावानगर को राज्य शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अधिकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कटगांव में गृहरक्षक वाहिनी का कंपनी कार्यालय खोलने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। 

2- हिमाचल प्रदेश के 19.5 लाख राशनकार्ड धारक परिवारों को अगले माह से राहत।

हिमाचल प्रदेश के 19.5 लाख राशनकार्ड धारक परिवारों को जुलाई में सरसों और रिफाइंड तेल कम दामों पर मिल सकता है। प्रति लीटर सात से दस रुपये तक दाम घट सकते हैं। अभी डिपुओं में सरसों तेल 158 रुपये जबकि रिफाइंड 140 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति निगम ने तेल के टेंडर के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे थे। इसमें पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इन कंपनियों ने खाद्य आपूर्ति निगम कार्यालय में सैंपल जमा कर दिए हैं। 28 जून को निगम कार्यालय में टेक्निकल बिड खुलेगी। इसमें

जिन कंपनियों की औपचारिकताएं पूरी होंगी, उनकी फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। कम रेट वाली कंपनी को टेंडर आवंटित किया जाएगा। 
निगम का मानना है कि अभी मार्केट में थोक मूल्य के दामों में गिरावट है। ज्यादा कंपनियों के टेंडर में भाग लेने से डिपुओं के दामों में गिरावट आ सकती है। राशनकार्ड धारक परिवारों को सरकार 25 से 30 रुपये सब्सिडी पर एक लीटर सरसों तेल और एक लीटर रिफाइंड प्रति महीने देती है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि तेल के टेंडर किए जा रहे हैं। जुलाई में तेल की सप्लाई पहुंच जाएगी। निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि ज्यादा कंपनियों के भाग लेने से तेल के दामों में गिरावट आने की उम्मीद है। 

3- 25 जून को कुल्लू के ढालपुर में तिरंगा यात्रा निकालेगी आप

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 25 जून को कुल्लू आएंगे। रघुनाथ की नगरी ढालपुर में वह करीब 500 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के गृह जिले में हिमाचल में शिक्षा की हालत को लेकर गरजेंगे। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली और हिमाचल सरकार के शिक्षा मंत्रियों के बीच बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर खूब बयानबाजी हुई थी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

और हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर जुबानी जंग के साथ सोशल मीडिया में भी एक-दूसरे को लेकर सवाल-जबाव करते नजर आए। अब सबकी नजरें 25 जून को ढालपुर आ रहे अरविंद केजरीवाल के दौरे पर टिकी हैं। तिरंगा यात्रा और केजरीवाल के कुल्लू दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुट गई है। आप के जिला प्रभारी सुरेश नेगी ने कहा कि तिरंगा यात्रा कॉलेज गेट से ढालपुर चौक तक होगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक रथ पर सवार होंगे। केजरीवाल तिरंगा यात्रा के बाद ढालपुर मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे।

4- जस्टिस अमजद ए सईद गुरुवार को संभालेंगे हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार।

बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस अमजद ए सईद गुरुवार को हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे। राजभवन शिमला में सुबह 9:30 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद उन्हें हाईकोर्ट परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। हाईकोर्ट में ही फूल कोर्ट वेलकम एड्रेस का आयोजन भी किया जाएगा। अमजद ए सईद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। केंद्र

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर अमल करते हुए इन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना 19 जून को जारी की थी। 21 जनवरी 1961 को जन्मे अमजद ए सईद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे। 25 मई को निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद जस्टिस सबीना को हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

5- Alert- अब बिजली कनेक्शन काटे जाने का डर दिखाकर ठगी

साइबर अपराधियों ने अपनाया नया तरीका, साइबर सेल की एडवाइजरी हो जाएं अलर्ट

साइबर अपराधी लोगों को लूटने के लिए नित नये तरीके अपना रहे हैं। जानकारी के अभाव में लोग साइबर क्रिमिनल के जाल में भी फंस रहे हैं और अपनी जमा पूंजी लुटा रहे हैं। हालांकि साइबर सेल लगातार इंटरनेट उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है लेकिन साइबर ठग नये तरीके अपनाकर लोगों से लूट कर रहे है। अब साइबर अपराधी बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर बिजली उपभोक्ता से उसके बैंक अकाउंट सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारियां हासिल कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। Shimla पुलिस की साइबर सेल के पास इस तरह की ठगी की कई शिकायतें आई है।

सेल के एडिश्नल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नित नए तरीके अपनाते रहते हैं। साइबर ठगों ने इस बार बिजली उपभोक्ताओं को अपने निशाने पर लिया है। साइबर ठग ऐसे लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिनका बिजली का बिल बकाया है। ये बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर बिजली उपभोक्ता से उसके बैंक अकाउंट सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारियां हासिल कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। Shimla साइबर सेल के पास इस तरह की ठगी की कई शिकायतें आई है। जिसके बाद  पुलिस ने अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

ऐसे कर रहे हैं ठगी- 

सेल ने एडवाइजरी में बताया है कि जालसाज लोगों के फोन नंबरों पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर ठगी कर रहे हैं। इस मैसेज में लिखा होता है कि आपके द्वारा भरा गया बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ, इसलिए आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। जब कोई व्यक्ति मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क करता है, तो जालसाज उसे उलझाना शुरू करते हैं। बैंक खाते की डिटेल, एनीडेस्क, टीम व्यूअर जैसे रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन इंस्टॉल करवाने की कोशिश करते हैं। जैसे ही लोग लिंक को खोलकर जानकारी सांझा करते हैं। वैसे ही फोन हैक हो जाता है और अकाउंट खाली हो जाता है।

15 मिनट में साइबर सेल को शिकायत करें-

एडवाइजरी में बताया गया है कि बिजली बिल संबंधित किसी भी एसएमएस या कॉल करने वाले व्यक्ति को कोई भी जानकारी न दें। न ही किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने फोन में कोई ऐप डाउनलोड करें और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की ठगी का शिकार होता है, तो ठगी की शिकायत पहले 15 मिनट में  Shimla  साइबर सेल को 1930 या फिर https://cybercrime.gov.in/ and [email protected]  पर करें। पीड़ित अगर जल्द से जल्द शिकायत करेंगे। पुलिस उतनी ही जल्दी पैसे को आरोपियों के पास जाने से रोक सकती है।

10 दिन का समय मिलता है-

उधथ, बिजली कम्पनी के अधिकारी बताते हैं कि कम्पनी के किसी भी ग्राहक का बिल पैंडिंग है, तो कम्पनी पहले उसे बिल के साथ नोटिस देती है। उसके बाद कम्पनी के प्रतिनिधी घर जाकर बिल भरने के लिए कहते हैं। ग्राहक को 10 दिन का समय दिया जाता है। अगर 10 दिन बाद भी ग्राहक बिल जमा नहीं करता है, तो ग्राहक से सम्पर्क कर उसका मीटर काटा जाता है। बिजली कम्पनी कभी भी मैसेज भेज कर मीटर काटने की बात नहीं करती है।

कैसे बचें ऑनलाइन फ्रॉड से- 

* अनजान नाम से आए ईमेल, एसएमएस के लिंक या अटैचमेंट पर कभी क्लिक न करें।

* किसी भी व्यक्ति के साथ बैंक खाता, एटीएम या डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर, पासवर्ड और ओटीपी साझा न करें।

* किसी के कहने पर कोई ऐप डाऊनलोड़ न करें।

* बिजली बिल भरने और मीटर काटने से संबंधित मैसेज आए, तो पहले बिजली कम्पनी के नम्बर या फिर वेबसाइट पर जांच करें।

* मीटर काटने का मैसेज आने पर अपने घर के सबसे पास स्थित बिजली कम्पनी के आफिस जाकर अधिकारियों से सम्पर्क करें।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट-

साइबर सेल शिमला के एडिशनल एसपी नरवीर सिंह राठौर  कहते हैं कि अगर जनता को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया जाए और थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो इस प्रकार की ठगी से बचा जा सकता है। बिजली के बिल संबंधित मैसेज आने पर तुरंत घर में मौजूद पुराने बिल के पीछे दिए गए नम्बरों से सम्पर्क करें और अपने बिल की सही जानकारी जुटाएं। गूगल से कस्टमर केयर का नम्बर न लें। क्योंकि हो सकता है कि वहां अपराधियों ने ठगी के लिए फर्जी नम्बर डाल रखा हो।

6- मौसम अपडेट: हिमाचल में 25 जून तक मौसम रहेगा साफ। 

हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक मौसम साफ रहेगा। 26 जून से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। 28 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश होने की संभावना जताई गई है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। 25 जून तक पारे में और अधिक वृद्धि होने की संभावना है।


उधर, चंबा जिले में मंगलवार आधी रात को हुई भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया। कुपाड़ी और चाहला में लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश से जहां वाहन मलबे में दब गए वहीं भूस्खलन के कारण एनएच समेत जिले की 31 सड़कों पर यातायात बंद रहा। भारी बारिश के कारण भरमौर-पठानकोट एनएच पर चाहला के पास नाले में बह कर आए मलबे में एक बाइक दब गई जबकि एनएच किनारे स्थित दुकानों में मलबा घुसने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ। बुधवार सुबह जब दुकानदार दुकानें खोलने के लिए पहुंचे तो वे दुकानों के आगे और भीतर कीचड़ देखकर स्तब्ध रह गए।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-