Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के चार हैंडबॉल खिलाड़ी राज्य स्तर पर करेंगे सिरमौर का प्रतिनिधित्व ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के चार हैंडबॉल खिलाड़ी राज्य स्तर पर करेंगे सिरमौर का प्रतिनिधित्व ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के चार हैंडबॉल खिलाड़ी राज्य स्तर पर करेंगे सिरमौर का प्रतिनिधित्व 

जिला सिरमौर की तहसील पाँवटा साहिब की पंचायत कोटड़ी व्यास के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के चार खिलाड़ियों का चयन हैंडबॉल में राज्य स्तर के लिए हुआ है। पिछले सप्ताह पीएम श्री बॉयज स्कूल पाँवटा साहिब में आयोजित हुई अंडर-19 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के बूते यह चयन हुआ है। कोटडी व्यास स्कूल की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने तीन मैच सेमीफाइनल तक जीते जिसके बलबूते पर इनका सिलेक्शन स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए हुआ। खिलाड़ियों मे पीयूष व गौरव डंगवाल पुत्र राजिंदर डंगवाल उपरली कोटड़ी, नमन शाह पुत्र सूरज सैणवाला, हिमेश चौधरी पुत्र मुलख राज कोटड़ी से है। ये खिलाडी 11 अक्तूबर से 14 अक्टूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय विक्रम बाग स्कूल मे कोच हुकम शर्मा व धर्मेंद्र चौधरी से खेल की बारिकियां सिख रहे है। इसके उपरांत स्टेट प्रतियोगिता जो की ऊना जिला के बॉयज स्कूल ऊना मे 15

अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक होंगी, जिसमे ये सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल व स्टॉप व एसएससी ने इन खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों को बधाई  दी है। जैसा की विदित है पियूष डंगवाल पिछले 2 वर्षों से स्टेट खेल रहा है। इस उपलब्धि पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, मेंबर मूलक राज, राजकुमार, वीणा देवी, सुमन, कश्मीर कौर, विद्या देवी, पवन कुमार, सोमी देवी, एस एम सी अध्यक्ष प्राइमरी स्कूल कोटड़ी व्यास मे कहा कि हमारे स्कूल की उपलब्धियां स्पोर्ट्स के क्षेत्र में हमेशा याद रखने वाली है। स्पोर्ट्स के क्षेत्र हिमाचल प्रदेश में हमारे स्कूल की एक अलग ही पहचान बन गई है। सभी उपलब्धियों के पीछे खिलाड़ी छात्र छात्राओं उनके अभिभावक सभी स्टाफ मेंबर का संपूर्ण योगदान है, जिसके बलबूते पर हमारे इतने खिलाड़ी स्टेट लेवल व नेशनल लेवल तक पहुंच रहे हैं। इसके लिए खिलाड़ी छात्र-छात्रा है एसएमसी अध्यक्ष और पंचायत प्रधान  ने अभिभावको और विशेष तौर पर इनको तैयार करने के लिए उनके कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी है। ये शिक्षक इंटरनेशनल एक्सपोज़र टूअर सिंगापूर का इसी वर्ष करके लौटे है। जिसका फायदा हमारे बच्चो को मिल रहा हैं।