बारिश के खूनी जख्म....... 28 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बारिश के खूनी जख्म.......  28 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बारिश के खूनी जख्म.......

28 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

8 की मौत-7 लापता, दो दिन मे बहे 500 करोड़, PWD की छुट्टी रद्द, आफत की बारिश, उद्घाटन-शिलान्यास, एसडीएम कार्यालय को आभार, गरीब की सरकार, GST राजस्व वसूलो, नदी-नाले उफान पर, मंत्री के पंचायत की साफ-सफाई और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की प्रेरणादायी तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर मे नदी-नाले उफान पर, जटौन डैम के दरवाजे खोले।

बीती रात से हो रही बारिश से सिरमौर जिला के नदी नाले उफान पर है। हिमाचल मे जटौन डैम और उत्तराखंड मे डाकपत्थर बेराज के दरवाजे खोले जाने पर पांवटा साहिब की यमुना नदी मे जलस्तर बढ़ गया है। गिरि और बाता नदी भी उफान पर रही। पुलिस प्रशासन चोकस दिखाई दिया और लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की। वहीं, भारी बारिश के कारण सुबह जटौन डैम से पानी छोड़ा गया जिस कारण गिरि और यमुना नदी के जलस्तर

में भारी बढौतरी हुई। पुलिस ने भी इस बाबत अलर्ट जारी कर दिया। दरअसल, सिरमौर जिला मे भी रात से भारी बारिश हो रही है। यही कारण है कि जटौन डैम मे पानी खतरे के निशान से उपर पंहुच गया और डैम के दरवाजे खोलने पड़े। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि नाहन कंट्रोल रूम मे इसकी सूचना मिली। लोगों को नदी नालों से दूर रहने को कहा गया। उधर, बुधवार सुबह बद्रीपुर-गुम्मा एनएच पर कच्ची ढांग के भारी बारिश से सड़क मार्ग बंद हो गया था। यहां पर एनएच पर भारी ल्हासे गिर गये थे जिस कारण दोनो तरफ वाहन और लोग फंस गये थे। सूचना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनएच को बहाल करवा दिया। जानकारी के मुताबिक बीती रात को भारी बारिश हुई। जिससे बद्रीपुर से गुम्मा एनएच 15 किलोमीटर कच्ची ढांग और 21 किलोमीटर सतौन के पास बंद हो गया था। सूचना मिलते ही एसडीएम विवेक महाजन ने मौके पर मशीनरी भिजवाकर यातायात बहाल करवा दिया।

2- शिलाई- टिंबी मे रौपा "एक बूटा बेटी के नाम"।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी के स्टाफ सदस्यों द्वारा पाठशाला परिसर में आंवले के पौधों का रौपण किया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही "एक बूटा बेटी के नाम" योजना से प्रेरित होकर सभी सदस्यों ने परिसर में आंवले के पौधें रौपे। इसके

अतिरिक्त एनएसएस वॉलिंटियर्स में अपने अपने घरों में इस योजना से प्रभावित होकर लगभग 30 पौधों को लगाया। सभी सदस्यों ने एक-एक पौधे को गोद लिया व इनके संरक्षण की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व प्रवक्ता रमेश चौहान, सोहन सिंह, बलवीर शर्मा, राधा देवी, कल्याण सिंह शास्त्री, राजेश पुंडीर डीपीई,  कुलदीप पुंडीर, चंद्रेश शर्मा, अनीता चौहान, जगदीश चौहान, श्यामा राणा, पंकज राघवा, करतार ठाकुर तथा सेवादार खजान सिंह, जालम सिंह व कमल देव आदि मौजूद रहे।

3- कटिंग कर दी और मलबा छोड़ दिया सड़क पर।

आजकल बद्रीपुर-गुम्मा एनएच निर्माण कार्य जोरों पर है। लेकिन निर्माण कर रही कंपनियों द्वारा नियमों की अवहेलना जगह-जगह नजर आ रही है। कहीं बेतरतीब ढंग से खड्ड मे फैंका गया मलबा लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है

तो कहीं सडकों पर लगे ढेर से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। अब नया मामला राजबन से सतौन के बीच सिरमौर के बीच सामने आया है। यहां पर कटिंग के बाद कंपनी सड़क से मलबा हटाना ही भूल गई जिससे आम जनता सहित वाहन चालक की परेशानी बढ़ रही है। पोका पंचायत के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह चौहान बताते हैं कि कई स्थानों पर यह मलबा तीखे मोड़ों पर है। ऐसे मे आए दिन वाहन चालक साईड के लिए उलझते रहते हैं। यही नही बारिश के बाद यह मिट्टी सड़क मे घुल रही है जिससे सड़क फिसलन वाली बन रही है और हादसों की संभावना बढ़ रही है। उन्होंने एनएच ऑथोरिटी और स्थानीय प्रशासन से इस बारे त्वरित संज्ञान लेकर कंपनी को मलबा हटाने के आदेश जारी करने की मांग की है। 

4- विधानसभा चुनाव से पहले बनाई जाए स्थाई नीति- अंकुर

विद्युत बोर्ड आउटसोर्स कर्मचारी जिला सिरमौर इकाई ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विधानसभा चुनाव से पूर्व उनके लिए स्थाई नीति बनाने की मांग की है। इसके लिए इकाई ने जिला परिषद सिरमौर की चेयरपर्सन सीमा कन्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है। इकाई जिला अध्यक्ष

अंकुर शर्मा ने बताया कि मांग की गई है कि प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले स्थाई नीति बनाएं। ताकि आउटसोर्स कर्मचारियों का भविष्य स्थिर रहे। अभी कर्मचारियों को कंपनियों के माध्यम से वेतन दिया जा रहा है जोकि समय पर भी नहीं मिल रहा। कर्मचारी कई सालों से परेशानियों का सामना कर रहे है। सरकार से प्रार्थना करते हैं कि हमारी परेशानियों को दूर किया जाए। कंपनियों को हटाया जाए और कर्मचारियों को बोर्ड या निगमों के माध्यम से या कर्मचारियों के लिए कोई एक कॉरपोरेशन बनाया जाए। जिससे कि कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित बना रहे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद चेयरपर्सन सीमा कन्याल ने भी माना कि आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि इकाई की मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि जल्द से जल्द सरकार इस बारे में विचार विमर्श करें।

5- मंत्री की पंचायत मे पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने करवाई सफाई।

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने यहां की ग्राम पंचायत पुरुवाला में जनता की मदद व पंचायत में नाली व अन्य स्थानों पर सफाई करने हेतु अपनी जेसीबी मशीन भेजी। जेसीबी मशीन की मदद से कई नालियां, झाड़िया व अन्य स्थल जो गन्दगी से भरे हुए थे, साफ किये गए एव सड़कों के किनारों से झाड़िया साफ की गई। जिसके बाद जनता ने राहत महसूस की। ग्रामवासियों ने बताया कि अत्यधिक गन्दगी के कारण बदबूदार

माहौल में जीने को मजबूर थे व झाड़ियो की वजह से बरसाती मौसम में सांप आदि का खतरा बना रहता था। लेकिन आज तक किसी ने भी इस की सुध नही ली। परन्तु अब वे जेसीबी से सफाई किये जाने बाद सुकून से रह सकेंगे। इस सफाई कार्य के बाद बरसात के पानी से जो फसलें ग्रामीणों की खराब हो रही थी उसके लिए क्रेट वाल भी लगाई गई। जिसकी वजह से अब खाले के पानी से किसानों की फसलें तबाह होने से बच जाएंगी। साथ ही बरसात का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसता था उसका भी उचित बंदोबस्त किया गया। इस मशीन को ग्रामीणों की मदद हेतु भेजने के लिए पंचायत उप प्रधान इरफान मलिक सरोय व पंचायत वासियो ने चौधरी किरनेश जंग का धन्यवाद किया एवं आगामी चुनावों में चौधरी किरनेश जंग के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ चलने का वादा किया। गोर हो कि पुरूवाला पंचायत ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की गृह पंचायत है। 

6- नाहन शहर में बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किया जा रहा है सर्वे - उपायुक्त

हिमाचल प्रदेश सरकार नाहन शहर में लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सर्वे करवा रही है जिसमें शहर की सड़कों का सुदृढ़ीकरण, पैदल फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, आधुनिक डेªनेज व्यवस्था स्थापित करना और ठोस कचरा प्रबंधन को दुरुस्त करना

आदि शामिल है। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर पालिका परिषद के निर्वाचित सदस्यों की उपस्थिति में एलएनटी कंपनी के प्रभारी बालाकृष्ण अय्यर की टीम ने गत सांय उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नाहन शहर के सौंदर्यीकरण व आधारभूत संरचनाओं के सुदृढीकरण व अन्य संभावनाओं को तलाशने से सम्बन्धित प्रस्तुती दी। इस अवसर पर उपायुक्त ने नाहन नगर परिषद के पार्षदों व स्थानीय लोगों से अपील की कि वह आगामी 4 अगस्त तक शहर के सौंदर्यीकरण, रखरखाव व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने सम्बन्धी सुझाव लोक निर्माण विभाग नाहन के अधीशाषी अभियन्ता को देना सुनिश्चित करें जिन्हेें इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे के अनुसार नाहन नगर परिषद व आसपास के 46 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा जिसमें एमसी के अतंर्गत लगभग 30 किलोमीटर, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 12 किलोमीटर व एमसी एरिया से बाहर 4 किलोमीटर सड़क शामिल है। इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने निर्देश दिए कि शहर के 13 चिन्हित स्थानों पर शौचालय बनाने व शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाने व मेडिकल कॉलेज नाहन के समीप भी पार्किंग निर्माण का प्रावधान करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने पार्षदों के सुझाव पर सर्वे कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रियासत काल में स्थापित किए गए डेªनेज सिस्टम को यथावत स्थिति में रखते हुए उसमें सुधार करें तथा आधुनिक डेªनेज सिस्टम और वर्षा जल संग्रहण टैंकों के निर्माण का भी प्रावधान सुनिश्चित करें। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला और धर्मशाला को छोड़कर सभी जिला के मुख्यालयों में शहरी सड़क सुधारीकरण योजना के अंतर्गत सर्वे करवाया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर, जिला राजस्व अधिकारी नारायण चौहान, अध्यक्ष नगरपरिषद श्यामा देवी, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षदगण नगरपरिषद नाहन व सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दलबीर राणा उपस्थित रहे।

7- सिरमौर में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 14 मत्स्य पालन इकाइयां की जा रही स्थापित।

हिमाचल प्रदेश के मत्स्य पालकों को आर्थिक रूप से मजबूत तथा आत्मनिर्भर बनाने के साथ मत्स्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य मछली पालन को बढ़ावा देना, मत्स्य पालकों की क्षमता के एकीकृत विकास के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना, स्थिरता, जैव सुरक्षा और पर्यावरण संबंधित चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मत्स्य पालकों की आय में सुधार करना है। सहायक मत्स्य पालन अधिकारी नाहन

तपेश चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिला सिरमौर में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 8.94 लाख रुपए खर्च करके 14 मत्स्य पालन की इकाइयां स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है। कुछ इकाइयां कार्यशील हो चुकी हैं तथा कुछ का कार्य प्रगति पर है। हिमाचल प्रदेश में इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत तथा अन्य वर्ग के लिए 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभार्थी अनुज वर्मा पुत्र बालकिशन निवासी गांव नाया डाकघर माजरा तहसील पांवटा साहिब ने बताया कि उन्हें मत्स्य विभाग की ओर से 7 बायो फ्रलोक टैंक बनाने के लिए 3 लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत हुआ है जिसमें से 1.20 लाख अनुदान राशि उन्हें अब तक प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने अपने इन टैंको में अलग-अलग प्रजाति का मत्स्य बीज डाल रखा है जिसमें कॉमन कार्प गोल्डन फिश, वियतनाम कोई और सिंघी प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले 6-7 महीनों में उन्हें अच्छी पैदावार की उम्मीद है। उन्होंने अन्य लोगों से भी मात्स्यिकी विभाग की योजनाओं से जुड़ने का आवाहन किया है। मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े अन्य लाभार्थी जिला सिरमौर की तहसील नाहन के अंतर्गत गांव रुकडी के रहने वाले नितिन चौहान ने बताया कि उन्होंने मत्स्य पालन के व्यवसाय को अपनाया हुआ है अपने इस व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उन्हें मात्स्यिकी विभाग की ओर से एक हेक्टेयर के तालाब के लिए 4.96 लाख रुपए की अनुदान सहायता स्वीकृत हुई है, जिसमें से अब तक 1.68 लाख रुपए उन्हें मिल चुके हैं। उन्होंने नालागढ़ से तकरीबन 1 लाख मछली का बीज लाकर अपने तालाब में डाला है जो एक वर्ष के भीतर तकरीबन एक किलो से ऊपर का हो गया है। नितिन चौहान के अनुसार हिमाचल में ही तैयार बीज से उन्हें काफी फायदा हुआ है तथा इस व्यवसाय से उन्हें प्रति वर्ष प्रति बीघा से एक लाख रुपये तक की आमदनी की संभावना है। इस व्यवसाय की सफलता को देखते हुए उन्होंने अन्य किसानों से भी मत्स्य पालन व्यवसाय को अपनाने का आव्हान किया है। उन्होंने इस योजना का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश सरकार और मात्स्यिकी विभाग का धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत सरकार तालाब बनाने तथा मत्स्य पालन शुरू करने के लिए अनुदान राशि उपलब्ध करवा रही है जिससे मत्स्य किसान अपना खुद का मछली पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ उठाकर मछली पालकों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं तथा वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं। योजना के तहत अनुदान की राशि सीधे मत्स्य पालक के बैंक खाते में भेजी जाती है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक जिला मत्स्य पालन कार्यालय नाहन में संपर्क कर सकते हैं जिसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आवेदक के बैंक खाते का विवरण, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड तथा आवेदक का जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।


(हिमाचल) 

1- रेड अलर्ट के बीच हिमाचल मे तबाही की बारिश, 8 की मौत, सात लापता।

हिमाचल प्रदेश मे फिर तबाही की बारिश हुई है। इस बार बारिश ने प्रदेश को खूनी जख्म दिए हैं। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था बावजूद इसके प्रदेश के विभिन्न हिस्सों मे 15 लोग लापता हो गये थे। जानकारी के मुताबिक रेड अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात से जारी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। प्रदेश भर में 15 लोग लापता हो गए थे। जिनमे से 8 शव बरामद हो चुके हैं।

लाहौल में आईटीबीपी, एनडीआरएफ और पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक सात लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, लापता तीन के लिए सर्च अभियान जारी है। पांच मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतक मंडी जिला और जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे हैं। ब्रह्मगंगा नाले में मां-बेटा और ब्रह्मगंगा कैंपिंग साइट पर काम करने वाली गाजियाबाद की लड़की सहित चार लोग बह गए हैं। इनकी तलाश की जा रही है। चंबा में मंगलवार देर रात भरमौर-पठानकोट एनएच पर भूस्खलन हटाने में जुटी जेसीबी का हेल्पर साथ में बह रहे नाले के तेज बहाव में बह गया था। बुधवार को हेल्पर सुनील कुमार का शव बरामद हो गया है। कुल्लू जिला में 25 वर्षीय महिला अपने चार वर्षीय बच्चे के साथ पार्वती नदी में बह गई है। इसके अलावा कुल्लू में दिल्ली की एक पर्यटक महिला और एक स्थानीय व्यक्ति भी लापता है। 

2- प्रदेश के दो दिन मे बहे 500 करोड़।

हिमाचल प्रदेश मे पिछले दो दिनों से जारी बारिश से प्रदेश की 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है। राज्य भर में भूस्खलन और पेड़ गिरने से दर्जनों वाहन मलबे में दब गए। प्रदेश में 5 छोटे-बड़े पुल और 31 मकान क्षतिग्रस्त और 9 ढह गए। कुल्लू-मंडी, भरमौर-पठानकोट और मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे सहित 387 छोटी-बड़ी सड़कें बंद हैं। हिमाचल पथ

परिवहन निगम (एचआरटीसी) की 70 बसें रास्ते में फंसी हैं। 
शिमला-कालका रेल ट्रैक पर पेड़ गिरने से रेल सेवा बाधित हो गई। 345 ट्रांसफार्मर बंद हैं, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली गुल है। 175 पेयजल योजनाओं में गाद भरने से जलसंकट गहरा गया है। लोक निर्माण विभाग ने सड़कें बहाल करने के लिए जेसीबी, डोजर और पोकलेन के साथ फील्ड में 15 हजार कर्मी उतार दिए हैं, जबकि अपने कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। वहीं, लाहौल के किरतिंग, शांशा, फूड़ा, जाहलमा, कमरिंग, थिरोट, उदयपुर आदि में 200 से अधिक पर्यटकों सहित कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग केलांग-उदयपुर सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। थिरोट बिजली परियोजना का हेड भी बाढ़ के चलते बह गया है। किन्नौर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। शिमला-कालका नेशनल हाइवे जगह-जगह भूस्खलन से बंद हो गया। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। हमीरपुर की पटेरा पंचायत के पास सड़क पर बस पलट गई हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मंडी-कुल्लू का संपर्क पूरी तरह से कट गया। औट और कटौला मार्ग भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर बाधित हुआ। लाहौल के लिए रवाना हुई एनडीआरएफ की टीम के व्हीकल्स भी एक बार फंस गए। सिरमौर जिला मे भी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया। भारी बारिश के कारण रेणुका जी जटौन डैम के दरवाजे खोले गये जिससे गिरि, बाता और यमुना नदी मे जलस्तर काफी बढ़ गया। बद्रीपुर-गुम्मा एनएच भी कच्ची ढांग के पास करीब एक घंटा बंद रहा जिसे बाद मे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।  वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हालातों पर सरकार की नजर है। प्रशासन राहत व बचाव कार्य मे जुटा हुआ है। हजारों कर्मचारियों को पोकलेन और जेसीबी मशीनों के साथ फील्ड मे राहत व बचाव कार्य मे लगाए गये हैं। 

3- हिमाचल मे PWD कर्मियों की छुट्टियाँ रद्द।

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण जगह जगह भूस्खलन से नेशनल हाईवे, राज्य मार्ग और कईं संपर्क सड़कें यातायात के लिए बंद होने के कारण पीडब्ल्युडी कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई है।  बाधित हो गई हैं। दो दिनों से जानमाल को नुकसान होने के चलते लोक निर्माण विभाग

ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर 15 हजार कर्मी और 400 मशीनरियां सड़क बहाल करने के लिए फील्ड में उतार दी हैं। विभागीय मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां पर अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता को सड़क संबंधित अपडेट देने को कहा है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। इन जिलों में सड़कों पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने और जगह-जगह भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। ऐसे में विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी को छुट्टी दी जा सकती है। कर्मचारियों को सड़क बहाल करने में रिस्क न लेने के भी निर्देश हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने कहा कि कर्मचारी सड़कें बहाल करने में लगे हैं। प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 

4- मुख्यमंत्री ने करसोग मे किए उद्घाटन-शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अशला व करसोग में लगभग 55 करोड़ रूपये की सड़क, जलापूर्ति, पुल और भवन निर्माण परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने अशला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 10 करोड़

28 लाख रूपये की उठाऊ पेयजल योजना बैहना खड्ड से सराहन, तेबन, ग्वालापुर, बालीधार, सनारली, 2 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना शाहोट, नांज एवं चैरीधार, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सराहन से शनोग सड़क व शकैलड़ से तुमन सड़क में घोरली खड्ड पर 2 करोड़ 62 लाख रूपये के व्यय से बनने वाले पुल के शिलान्यास किए। उन्होंने 2 करोड़ 80 लाख रूपये के व्यय से निर्मित खड़ारगली-सोमाकोठी सड़क का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने करसोग में एक करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से निर्मित विषय विशेषज्ञ, बागवानीद्ध कार्यालय भवन, 16 करोड़ रूपये की लागत से बखरोट-सनारली-केलोधार-लुहरी सड़क के विस्तारीकरण कार्य, 4 करोड़ 55 लाख रूपये से बनने वाली ममेल-भनेरा सड़क व एक करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप कोषागार कार्यालय का शिलान्यास किया। उन्होंने 2 करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से तैयार दबरोट-महानधी सड़क, 85 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन सेरी बंगलो तथा 4 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से निर्मित  सेरी-माहाबण सड़क का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, अशला में पशु औषधालय खोलने, उच्च विद्यालय रिछणी को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, माध्यमिक विद्यालय  बाग चैवासी को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा क्षेत्र के तीन सम्पर्क मार्गो के निर्माण के लिए 10-10 लाख रूपये देने की घोषणा की।
  
5- 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की पैंशन पर 2.62 करोड़ रूपये खर्च।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिले के करसोग के अशला और करसोग में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कि कहा कि क्षेत्र में पिछले साढ़े तीन सालों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 12,802 मामले स्वीेकृत किए गए जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के 5824 लोगों को पेंशन

प्रदान करने पर 2 करोड़ 62 लाख रूपये की राशि खर्च की गयी।
करसोग विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 51 पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं पर कार्य चल रहा है जिन पर लगभग 77 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की जा रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान करसोग क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 42 करोड़ रूपये की लागत से 13 सम्पर्क सड़कों का निर्माण किया गया है। क्षेत्र में नाबार्ड के तहत 36 किलोमीटर सड़कों के निर्माण पर लगभग 27 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गयी जबकि राज्य योजना के अंतर्गत सड़कों व पुलों के निमार्ण पर लगभग 16 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गयी है। उन्होंने कहा कि गृह निर्माण के अंतर्गत एक करोड़ 28 लाख रूपये खर्च किए गए। एकीकृत बागवानी मिशन के अंतर्गत इस अवधि में 88 लाख रूपये खर्च कर 499 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत एक करोड़ 36 लाख रूपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि करसोग में लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से बस अड्डे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

6- गरीब युवाओं को प्रशिक्षण देने को शुरू की है दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना- मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ग्रामीण गरीब युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की है ताकि उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध

हो सकें और वे सम्मानपूर्वक आजीविका अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत www.kaushalpanjee.nic.in   में पंजीकरण करवाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को विभिन्न व्यवसायों जैसे ब्यूटिशन, टेलरिंग, स्टोरेज आॅपरेटर, स्पा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि योजना के अन्तर्गत अब तक 5320 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिनमें से 3021 युवाओं को रोजगार मिल चुका है। योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-23 के लिए 22 हजार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना का और अधिक प्रभावशाली तरीके से प्रचार करने के निर्देश दिए ताकि अधिकतम ग्रामीण युवा इस योजना का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की मासिक पत्रिका राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का भी विमोचन किया। इस पत्रिका को पंचायत स्तर पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विभिन्न हितधारकों में वितरित किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने योजना के लाभार्थियों को टी-शर्ट, टोपी और मास्क वितरित कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से अपने अनुभव साझा किए।

7- अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जीएसटी राजस्व की अधिकतम वसूली पर दिया बल।

राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के उत्तरी क्षेत्र की एक समीक्षा बैठक पालमपुर में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जगदीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक राज्य के कंजंप्शन जिलों से जीएसटी राजस्व की अधिकतम वसूली पर सरकार की अपेक्षाओं की पृष्ठभूमि में आयोजित की गई। इस दौरान कांगड़ा, नूरपुर, ऊना और चंबा और उत्तरी प्रवर्तन क्षेत्र के राजस्व जिलों वाले उत्तरी क्षेत्र के जिले के प्रदर्शन

की समीक्षा विभिन्न मापदंडों पर की गई। इसमें निर्धारित लक्ष्यों के मुकाबले की गई राजस्व वसूली, रिटर्न दाखिल करने, रिटर्न की जांच और प्रवर्तन कार्रवाई आदि मुद्दे शामिल थे। जगदीश चंद्र शर्मा ने सभी उपलब्ध विश्लेषणात्मक उपकरणों का उपयोग कर 360 डिग्री विश्लेषण के माध्यम से राजस्व प्राप्ति को अधिकतम करने पर जोर दिया। विभिन्न मानकों पर अगली तिमाही के लिए लक्ष्य उत्तरी क्षेत्र के जिलों को आवंटित किए गए थे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिले निर्धारित लक्ष्यों से अधिक प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे और इसे लेकर इसी वर्ष अक्तूबर महीने में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के राजस्व में विभाग के महत्व को देखते हुए विभाग को हिमाचल प्रदेश राजस्व सेवाओं में संगठित किया है। सरकार विभाग की कार्यप्रणाली में विशेषज्ञता और व्यावसायिकता लाने की दृष्टि से विभाग के पुनर्गठन की प्रक्रिया में है। उन्होंने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनके विभिन्न मुद्दों पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। बैठक में कमिश्नर आॅफ स्टेट टैक्स एंड एक्साइज यूनुस, राज्य मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, उत्तर क्षेत्र और जिलों के जोनल प्रभारी और उत्तरी क्षेत्र के जिलों के सर्कल प्रभारी उपस्थित थे।

8- दो एसडीएम कार्यालय देने पर जताया आभार।

शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और राज्य भाजपा आईटी सेल के प्रभारी चेतन बरागटा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से शिमला मे भेंट की। उन्होंने हाल ही मेें क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न कार्यालय खोलने की घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर

पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए जुब्बल और कोटखाई में दो उपमंडल कार्यालय (नागरिक) खोले गए हैं। यह अपने आप में ऐतिहासिक है कि एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन में दो उपमंडल कार्यालय खोलने की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि इससे न केवल लोगों के समय और धन की बचत होगी बल्कि उनकी शिकायतों का शीघ्र निवारण भी हो सकेगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लोगों की मांग पर कोटखाई में खंड विकास कार्यालय और कलबोग में उप तहसील खोले जा रहे हैं ताकि क्षेत्र के लोगों के विकास और प्रशासनिक कार्यों को उनके घर-द्वार के निकट जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि रोहड़ू और जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों की नौ नई पंचायतों को पंचायत भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के टिक्कर में अग्निशमन उप-केंद्र्र भी स्थापित किया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने जुब्बल और कोटखाई क्षेत्रों के लोगों की मांगों को हमेशा प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत रहे और इस क्षेत्र मे दो एसडीएम कार्यालय, बीडीओ और निर्वाचन क्षेत्र में अन्य कार्यालयों के खुलने से उनका सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों से आगामी उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र में विकास की गति को निर्बाध रूप से जारी रखा जा सके। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने क्षेत्र  के लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रदेश भाजपा आईटी सेल के प्रभारी चेतन बरागटा ने मुख्यमंत्री का जुब्बल एवं कोटखाई में दो एसडीएम कार्यालय, कोटखाई में बीडीओ कार्यालय, कलबोग में उप तहसील और टिक्कर में अग्निशमन उप-केंद्र्र के अलावा क्षेत्र में अन्य कार्यालय खोलने की घोषणाओं के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा, जुब्ब्ल-कोटखाई भाजपा मण्डल के अध्यक्ष गोपाल जबैईक, मण्डल के विभिन्न पदाधिकारी, प्रधान, उप-प्रधान और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।  


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- डंडे से पीट पीटकर मार डाली पत्नी।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पति ने डंडे से पीट-पीट कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामला उपमंडल चुराह की हिमगिरी पंचायत का है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मृतक महिला की पहचान कांछी देवी (42) पत्नी जय सिंह गांव दियोतनगर, तहसील चुराह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था। इस बीच, पति ने गुस्से में महिला के सिर पर डंडे से वार कर दिए। इससे महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आस-पड़ोस के लोगों ने बुधवार सुबह पंचायत प्रधान को सूचित किया। हिमगिरी पंचायत प्रधान चंपा देवी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने महिला बच्चों से घटना को लेकर पूछताछ की। इसमें महिला और उसके पति के बीच विवाद की बात सामने आई। महिला के पांच बच्चे हैं। डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि हिमगिरी पंचायत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले मे आगामी कारवाई की जा रही है।

2- माजरा बाजार मे गिरा पेड़।

पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा बाजार मे आयुर्वेदिक डिसपैंसरी के गेट के साथ एक पीपल का पेड़ भारी बारिश के कारण मेन बाजार के रोड पर तिरछा हो गया। जिस कारण रास्ते मे आने जाने वाले वाहनो व आसपास के घरो को

खतरा उत्पन्न हो गया था। किसी भी प्रकार का जानी व माली नुक्सान नही हुआ है। सूचना के बाद डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने पुलिस कर्मचारी मौके पर तैनात किये। वन विभाग व स्थानीय प्रशासन की मदद से पेड को काटकर हटवाया गया।

3- बैंक और एटीएम सुरक्षा प्रबंधो पर एसपी ने बुलाई बैठक।

बुधवार को कार्यालय, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर स्थित नाहन में बैंक और एटीएम के सुरक्षा प्रबन्धो के सन्दर्भ में विभिन्न सुरक्षा बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने हेतू एसपी खुशहाल शर्मा की अध्यक्षता में बैंक प्रबंधकों/ बैंक प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के दौरान जिला सिरमौर में विभिन्न बैंकों के एटीएम में एटीएम की सुरक्षा हेतू सुरक्षा कर्मी तैनात करने हेतू, अच्छी तकनीक के सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतू, बैकों और एटीम के बाहर Night Vision के सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतू, बैकों एवं एटीम के बाहर लाईट व्यवस्था स्थापित करने हेतू, बैकों में नियुक्त सुरक्षा कर्मियों की Verification एवं कैश वैन के साथ पुलिस सुरक्षा गार्द नियुक्त करने हेतू इत्यादि सुरक्षा बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उक्त बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि हाल ही में ऑनलाइन/साईबर बैंक धोखाधड़ी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और अपराधिक व्यक्ति बहुत ही चालाकी से मोबाईल फोन, तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुए लोगों की मेहनत की कमाई को धोखाधड़ी से ठग लेते है। ऐसे मामलों में अधिकत्तर वृद्ध व्यक्ति, पेंशनभोगी और ग्रामीण शिकार हो रहे हैं। बैंक अधिकारियों को परामर्श दिया गया कि साइबर धोखाधड़ी से आम जनता को बचाने के लिए आम जनता को जागरूक करने की अत्यन्त आवश्यकता हैं और इसके लिए ग्राम स्तर पर विशेष जागरूक कार्यक्रमो का आयोजन किए जाने की भी आवश्यकता हैं। उक्त बिन्दु पर एसपी सिरमौर ने निर्देश दिए कि बैंक भविष्य में जब भी जागरूक शिविरों का आयोजन करें तो उसमें सम्बधित थाना प्रभारी / उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी को ऑनलाइन /साईबर बैंक धोखाधड़ी के मामलों के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए शामिल करें ताकि आम जनता को ऐसे अपराधों के बारे में जागरूक किया जाकर उन्हे धोखाधड़ी से बचाया जा सके। बैठक के दौरान बबीता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  जिला सिरमौर, राजीव अरोड़ा, एलडीएम, यूको बैंक नाहन, पी0डी0 पाण्डे, हि0प्र0 राज्य सहकारी बैंक, नाहन, कमलेश धीमान, एसबीआई बैंक, नाहन, अक्षय एस0 नेगी, कैनरा बैंक, काला आम्ब, स्वाति शर्मा, सैन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, नाहन, चिराग शर्मा, आईडीबीआई, बैंक नाहन, तरूण शर्मा, एचडीएफसी बैंक, नाहन, रमन भल्ला, एक्सिस बैंक, नाहन, सिद्धार्थ भण्ड़ारी, पीएनबी बैंक, नाहन, राजीव डोगरा, दि बघाट सहकारी बैंक, नाहन, राजेश तोमर, यूको बैंक ओगली (काला आम्ब), रणजीत राणा, आईसीआईसीआई बैंक, नाहन, राजेश कुमार, एसबीआई, नाहन, विक्रान्त सहजल, पीएनबी बैंक काला आम्ब, गगन शर्मा, हिमाचल स्टेट सहकारी बैंक, काला आम्ब, अजय सिंह, हिमाचल स्टेट सहकारी बैंक, नाहन, जसविन्द्र सिंह, हिमाचल स्टेट सहकारी बैंक, डी0सी0 ओफिस, नाहन, प्रदीप तोमर, हिमाचल स्टेट सहकारी बैंक, कच्चा टैंक नाहन और घनश्याम चौधरी, यूको बैंक नाहन विशेष रूप से शामिल रहे।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-