सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने किया ये नेक काम ddnewsportal.com
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने किया ये नेक काम
युवाओं ने लिया जोश के साथ भाग, पीजीआई के चिकित्सकों का रहा सहयोग।
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने पंजाब यूनिवर्सिटी में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पीजीआई चंडीगढ़ डॉ० मनप्रीत, नर्सिंग ऑफिसर विलियम और मनीष, अटेंडेंट नवीन और रवि, सफाई कर्मचारी भूपेंद्र, गुरमीत
पीजीआई की ओर से आये थे। कैम्प ठण्ड और धुंध की बजह से समय के हिसाब से बिलंब रहा लेकिन फिर भी 26 रक्तविरो ने दान किया। सिरमौर एसोसिएशन के प्रधान मयंक शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, केडी चौहान, कल्चर कार्यवाहक सोशल वर्कर जय प्रकाश शर्मा, 144 बार रक्तदान करने वाले पूर्व प्रधान इक़बाल सहोत्रा को इस महान उपलब्धि के लिए समानित किया गया।
जतिन, केशव सिरमौर एसोसिएशन के सलाहकार फकीर चंद चौहान और रमेश देसाइक, नेहा अधिवक्ता सिरमौर एसोसिएशन विंग इंचार्ज और पंजाब यूनिवर्सिटी के लड़कों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एसोसिएशन के प्रधान मयंक शर्मा ने कहा कि हम आगे भी स्वयं सेवी के रूप में कार्य करते रहेंगे, पीजीआई की टीम को एसोसिएशन द्वारा समानित किया गया। टीम ने हमे आश्वस्त किया कि हम आगे भी आपके द्वारा किये गए कार्य का हिस्सा बनते रहेंगे।